संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को पांच दिनों की अमेरिका यात्रा पर रवाना होंगे. यात्रा के दौरान मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात लगभग तय हो गई है.
न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले खुद प्रधानमंत्री ने ऐसे संकेत दिए हैं. नवाज शरीफ का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि अमेरिका में वह पड़ोसी देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे जिनमें नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान शामिल हैं.
इससे पहले माना जा रहा था कि पिछले दिनों पाकिस्तानी सेना की ओर से सरहद पर जैसी कायराना हरकतें हुई हैं, उसके बाद शायद मनमोहन और नवाज शरीफ की मुलाकात नहीं होगी.
अमेरिका से होगी अहम बातचीत
इस यात्रा के दौरान 27 सितंबर को प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ शिखर वार्ता भी करेंगे. दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी शिखर वार्ता होगी. उम्मीद की जा रही है कि इस मुलाकात में भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौता लागू करना, रक्षा सहयोग बढ़ाने और अफगानिस्तान क्षेत्र की स्थिति आदि विषयों पर बात हो सकती है.
प्रधानमंत्री 28 सितंबर को न्यूयॉर्क में महासभा को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इसके बाद महासभा से इतर 29 सितंबर को वह नवाज शरीफ से मिल सकते हैं.