UAE के दो दिन के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह मसदर सिटी में उद्योगपतियों से बात की. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी एशिया की सदी है. भारत-UAE के जुड़ने से सपने पूरे होंगे. मोदी ने उद्योगपतियों को उनकी सारी समस्याएं सुलझाने का भरोसा दिलाया.
मोदी ने कहा कि कुछ कठिनाइयां हैं. ये कठिनाइयां मुझे विरासत में मिली हैं. लेकिन मैं इनसे भाग नहीं सकता हूं. आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार की अपनी अनिर्णयता और गलत परसेप्शन के कारण जो चीजें रुकी हैं, उनको मैं सबसे पहले सुलझाऊंगा. मैं पहले अपने वाणिज्य मंत्री को यहां भेजूंगा. उनसे कहूंगा कि वे यहां के लोगों की समस्याएं समझें और उन्हें दूर करें. पढ़ें, आज मोदी के UAE दौरे का दूसरा दिन
हमें 5 करोड़ सस्ते घर बनाने हैं
PM मोदी ने कहा कि सस्ते घर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हमें अगले सात साल में 5 करोड़ सस्ते घर बनाने हैं. यह आसान काम नहीं है. यह भारत में छोटे-छोटे देश बसाने जैसा है. इन घरों के लिए हमें टेक्नोलॉजी, स्पीड और क्वालिटी कंस्ट्रक्शन चाहिए.
We want technology, speed and quality construction when it comes to housing. Low cost housing is very important for us: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 17, 2015
एक ट्रिलियन डॉलर निवेश की संभावना
मोदी ने कहा कि भारत में एक ट्रिलियन डॉलर के निवेश की संभावना है. 30 साल बाद भारत में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. इसलिए निर्णय लेने में कहीं कोई रुकावट नहीं है.