scorecardresearch
 

पीएम ने किया खिलाडि़यों के लिए उपचार केंद्र का उद्घाटन

प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने रविवार दोपहर राजधानी में प्रमुख सरकारी अस्पताल सफदरजंग अस्पताल में खिलाड़ियों के उपचार के लिये अत्याधुनिक विश्वस्तरीय नवनिर्मित ‘स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर’ का उद्घाटन किया.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने रविवार दोपहर राजधानी में प्रमुख सरकारी अस्पताल सफदरजंग अस्पताल में खिलाड़ियों के उपचार के लिये अत्याधुनिक विश्वस्तरीय नवनिर्मित ‘स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर’ का उद्घाटन किया.

Advertisement

इस समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा मनमोहन सिंह ने की. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री दिनेश त्रिवेदी और गृह राज्य मंत्री अजय माकन, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और दिल्ली की स्वास्थ्य मंत्री किरन वालिया भी मौजूद थी.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 70 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित इस सेंटर में विभिन्न जोड़ों सहित जटिल चोटों का आथरेस्कोपिक उपचार, जोड़ों के विकारों का विशिष्ट उपचार, विभिन्न जोड़ों की गति के 3.डी विश्लेषण सुविधा, इसके अलावा कार्डियो जिम, शक्ति जिम, हाइड्रोथेरेपी यूनिट तथा इलैक्ट्रोथेरेपी सुविधाओं से युक्त अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी केंद्र, 24 गुना 7 इमेजिंग सेवाएं और 24 गुना 7 नैदानिक सेवाएं भी उपलब्ध होंगी.

Advertisement
Advertisement