scorecardresearch
 

लालू का मोदी पर पलटवार, बोले- खराब होता जा रहा है PM का मानसिक संतुलन

गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाबी हमला किया. लालू ने कहा, 'बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन खराब होता जा रहा है''.

Advertisement
X
lalu attacks back on PM
lalu attacks back on PM

गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाबी हमला किया. लालू ने कहा, 'बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन खराब होता जा रहा है''.

Advertisement

लालू यहीं नहीं रुके. बोले- मोदी ने पीएम पद का स्तर गिरा दिया. मोदी आजकल पार्टियों का नामकरण कर रहे हैं. चाहे आरजेडी हो या जेडीयू . अटलजी ने 2002 में इन्हें राजधर्म की सीख दी थी. कभी पीएम ने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया? पीएम डिबेट करें राजनीति का स्तर न गिराएं. बताएं कि अपने वादों का क्या हुआ. 5 करोड़ रोजगारों का क्या हुआ.

ये जंगलराज पार्ट 2 नहीं, मंडलराज पार्ट 2 है
लालू ने कहा, मोदी की घबराहट हम समझते हैं. हम बीजेपी की घर वापसी कराएंगे. ये जंगलराज पार्ट 2 नहीं, ये मंडलराज पार्ट 2 है और कमंडल राज का खत्मा करेंगे. आपातकाल और तानाशाही की स्थिति है. मोदी के जवाब में जल्द हमारा जॉइंट कार्यक्रम होगा.

Advertisement
Advertisement