गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाबी हमला किया. लालू ने कहा, 'बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन खराब होता जा रहा है''.
लालू यहीं नहीं रुके. बोले- मोदी ने पीएम पद का स्तर गिरा दिया. मोदी आजकल पार्टियों का नामकरण कर रहे हैं. चाहे आरजेडी हो या जेडीयू . अटलजी ने 2002 में इन्हें राजधर्म की सीख दी थी. कभी पीएम ने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया? पीएम डिबेट करें राजनीति का स्तर न गिराएं. बताएं कि अपने वादों का क्या हुआ. 5 करोड़ रोजगारों का क्या हुआ.
ये जंगलराज पार्ट 2 नहीं, मंडलराज पार्ट 2 है
लालू ने कहा, मोदी की घबराहट हम समझते हैं. हम बीजेपी की घर वापसी कराएंगे. ये जंगलराज पार्ट 2 नहीं, ये मंडलराज पार्ट 2 है और कमंडल राज का खत्मा करेंगे. आपातकाल और तानाशाही की स्थिति है. मोदी के जवाब में जल्द हमारा जॉइंट कार्यक्रम होगा.