scorecardresearch
 

Woman Summit में बोलीं मेनका गांधी- PM मोदी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि PM नरेंद्र मोदी महिलाओं की सुरक्षा और इससे जुड़े मुद्दों को लेकर काफी संवेदनशील हैं. उन्होंने मोदी को बेहतर प्रशासक करार दिया है.

Advertisement
X
Woman Summit में अपनी बात रखतीं मेनका गांधी
Woman Summit में अपनी बात रखतीं मेनका गांधी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि PM नरेंद्र मोदी महिलाओं की सुरक्षा और इससे जुड़े मुद्दों को लेकर काफी संवेदनशील हैं. उन्होंने मोदी को बेहतर प्रशासक करार दिया है.

Advertisement

मेनका गांधी ने India Today Woman Summit and Awards 2015 के शुरुआती सेशन में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं की दशा में सुधार के लिए लगातार कदम उठा रही है.

'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' अभ‍ियान की चर्चा करते हुए मेनका गांधी ने कहा, 'शुरू में तो मुझे विश्वास नहीं था कि यह अभ‍ियान कामयाब होगा, लेकिन अब जो आंकड़े सामने आए हैं, वे उत्साह बढ़ाने वाले हैं.'  

पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही कामकाजी महिलाओं की चर्चा करते मेनका गांधी ने कहा कि आज कई कंपनियों में महिलाएं ऊंचे पदों पर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कुछ संगठनों में महिलाओं से जुड़े मामलों पर गौर करने के लिए अलग कमेटी भी बनी है, लेकिन अभी यह 'कॉमन' नहीं है.

केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री ने कहा कि जब तक महिलाओं की सुरक्षा के बारे में एक मुकम्मल सिस्टम नहीं बन जाता, तब तक हर मां-बाप को उनकी बेटी की सुरक्षा की चिंता बनी रहेगी.

Advertisement
Advertisement