PM Kisan Samman Nidhi Yojana, 10th Installment to Farmers: नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने किसान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त जारी कर दी है.
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की. साथ ही PM मोदी ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा. इस मौके पर केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे.
Prime Minister Narendra Modi releases 10th installment of financial benefit under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme via video conferencing pic.twitter.com/BN08EyPoLu
— ANI (@ANI) January 1, 2022
पीएम-किसान योजना के तहत, लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/- रुपये प्रति वर्ष दिया जाता है. इसे सरकार चार बार में दो-दो हजार रुपये की किस्त करके भेजती है. इन पैसों को मोदी सरकार सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है.
बता दें कि कई दिनों से पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली दो हजार रुपये की किस्त (Rs 2,000 Installment) की तारीख को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन चंद दिनों पहले सरकार की ओर से किसानों के मोबाइल पर राशि के ट्रांसफर किए जाने वाली जानकारी एसएमएस के जरिए से भेजी गई. अब किसानों के खाते में पैसे भी भेज दिए गए हैं.