scorecardresearch
 

NDA सरकार के 60 दिन पूरे, जनता से जुड़ने के लिए नरेंद्र मोदी ने लॉन्‍च की वेबसाइट MyGov

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को ताकत देने के लिए सुराज्‍य की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए mygov.nic.in वेबसाइट की शुरुआत की है. शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार को 60 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश की जनता को MyGov के रूप में एक जबरदस्‍त हथियार दिया है. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि जनता के सहभा‍गिता के बिना लोकतंत्र सफल नहीं हो सकता.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को ताकत देने के लिए सुराज्‍य की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए mygov.nic.in वेबसाइट की शुरुआत की है. शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार को 60 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश की जनता को MyGov के रूप में एक जबरदस्‍त हथियार दिया है. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि जनता की भागीदारी के बिना लोकतंत्र सफल नहीं हो सकता.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान आम जनता और सरकार के बीच काफी दूरी रहती थी, जिसके कारण जनता सरकार की योजनाओं से दूर ही रहती थी. उन्‍होंने कहा, पिछले 60 दिनों में नई सरकार ने महसूस किया है कि देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो देश को बनाने और आगे ले जाने में अपना समय और ऊर्जा देना चाहते हैं. उन्‍हें तो अपने योगदान को चमकाने और दिखाने का सिर्फ एक मौका भर चाहिए. मोदी ने कहा MyGov एक टेक्‍नोलॉजी आधारित माध्‍यम है, जो आम लोगों को अच्‍छी सरकार के लिए अपना योगदान देने का मौका देता है.

पीएम ने उम्‍मीद जताई की आम जनता उनकी सरकार की इस पहल का स्‍वागत करेगी. उन्‍होंने इस प्‍लेटफॉर्म को और ज्‍यादा मजबूत और सुदृढ़ करने के लिए सुझाव भी मांगे. मोदी ये भी उम्‍मीद जताई की इस प्‍लेफॉर्म के जरिए लोग देश को आगे बढ़ाने और गरीब से गरीब व्‍यक्ति की अरमानों को पूरा करने के लिए हाथ मिलाएंगे. प्रधानमंत्री ने इस पहल के सफल होने का विश्‍वास जताया और कहा कि उन्‍हें 125 करोड़ भारतीयों की ताकत और क्षमताओं का अंदाजा है. उन्‍होंने कहा, मैं लोगों के विचार और सुझावों का इंतजार कर रहा हूं.

Advertisement

यह प्‍लेटफॉर्म आम लोगों को बातचीत करने के अलावा हल सुझाने का मौका भी देगा. MyGov पर कई थीम बेस्‍ड परिचर्चाएं हैं, जिन पर लोग अपने विचार और सुझाव दे सकते हैं. इसके अलावा आम लोगों द्वारा व्‍यक्‍त किए गए विचार पर भी इस फोरम में परिचर्चा शुरू हो सकती है.

MyGov पर क्‍लीन गंगा, गर्ल चाइल्‍ड एजुकेशन, क्‍लीन इंडिया, स्किल्‍ड इंडिया, डिजिटल इंडिया, जॉब क्रिएशन जैसे कई ग्रुप बने हैं. हर ग्रुप में ऑनलाइन और ऑनग्राउंड कार्य दिए गए हैं, जिनमें कोई भी व्‍यक्ति हिस्‍सा ले सकता है. वेबसाइट लॉन्‍च के मौके पर केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा केंद्र सरकार के कई वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

मोदी ने शहीदों को किया याद
प्रधानमंत्री ने ‘विजय दिवस’ के मौके पर करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह दिन 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के रूप में याद किया जाता है.

मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘हम करगिल विजय दिवस पर अपने सैन्य बलों के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हैं. राष्ट्र इन वीर शहीदों को नमन करता है.’ हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारतीय जवानों ने करगिल में जीत का तिरंगा लहराया था.

Advertisement
Advertisement