scorecardresearch
 

पीएम, सोनिया ने की नक्‍सली हमले की निंदा

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा की है.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा की है.

Advertisement

नक्‍सली हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की. प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि क्या राज्य को किसी केंद्रीय सहायता की जरूरत है?

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर हमले को कायराना और अलोकतांत्रिक करार देते हुए उसकी निंदा करते हैं.’ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ टेलीफोन पर बातचीत में सिंह ने बचाव एवं राहत कार्य के लिए राज्य को सभी तरह की मदद की पेशकश की.

इस बीच, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नक्सली हमले की निंदा करते हुए इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया. सोनिया गांधी ने नक्सलियों द्वारा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर किए गए कायराना हमले पर गहरा दुख और रोष जताया. एक बयान में सोनिया गांधी ने कहा, ‘यह लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है, जिसकी आलोचना न सिर्फ राजनीतिक दलों बल्कि पूरे समाज को करनी चाहिए.’

Advertisement

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भी अपने साथी पार्टी नेताओं पर नक्सली हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के अलावा अब कोई और विकल्प नहीं है.

जोगी ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक बहुत बड़ी दुखद स्थिति है. मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अनुरोध करता हूं कि कोई इलाज नहीं बचा है, अब राष्ट्रपति शासन जरूर लगाया जाए. हमें नक्सलियों से सीधी टक्कर लेनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह की वर्तमान विकास यात्रा में 2000-3000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए, जबकि राज्य में परिवर्तन यात्रा निकाल रहे कांग्रेस नेताओं को उनके निजी सुरक्षा अधिकारी को छोड़कर अन्य कोई सुरक्षा नहीं दी गई.

Advertisement
Advertisement