scorecardresearch
 

पाकिस्तान को पीएम की दो टूक- बंद करो कायराना हरकत

पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि संबंध सुधारने के लिए पड़ोसी देश से हो रही भारत विरोधी गतिविधियां बंद करनी होंगी, साथ ही जोर देकर कहा कि नियंत्रण रेखा पर हाल ही में जवानों की हत्या जैसी कायराना हरकत को रोकने के लिए सभी कदम उठाये जाएंगे.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि संबंध सुधारने के लिए पड़ोसी देश से हो रही भारत विरोधी गतिविधियां बंद करनी होंगी, साथ ही जोर देकर कहा कि नियंत्रण रेखा पर हाल ही में जवानों की हत्या जैसी कायराना हरकत को रोकने के लिए सभी कदम उठाये जाएंगे.

Advertisement

पीएम ने 67वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद और नक्सल हिंसा घटी है लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार निगरानी की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ दोस्ती का प्रयास किया है. हालांकि पाकिस्तान के साथ संबंध सुधरने के लिए अनिवार्य है कि पड़ोसी देश अपनी भूमि और अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र को भारत विरोधी गतिविधि के लिए इस्तेमाल होने से रोके.

प्रधानमंत्री ने 6 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि यह कायराना हरकत थी. भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे.

Advertisement
Advertisement