भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पार्टी के सांसदों और विधायकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 66वें जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाने की सलाह दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि वो 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर तेलंगाना में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वो पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, दवा वितरण शिविर, अस्पताल में गरीब मरीजों की मदद और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित करें.
50 लाख एप डाउनलोड करने का लक्ष्य
बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'नमो ऐप' पर एक कार्यशाला का आयोजन करेंगे. पार्टी के मुताबिक ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. बीजेपी की गुजरात यूनिट ने इस मौके पर पांच लाख 'नरेंद्र मोदी ऐप' डाउनलोड करने का लक्ष्य रखा है.
मां का अाशीर्वाद लेंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी का शनिवार को गुजरात में बहुत व्यस्त कार्यक्रम रहेगा. दिन की शुरुआत मोदी गांधीनगर में अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लेने के साथ करेंगे. प्रधानमंत्री फिर आदिवासी बहुल जिले के दाहोद के लीमखेड़ा में सिंचाई परियोजना की शुरुआत करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नवसारी में दिव्यागों को किट, व्हील चेयर्स, हियरिंग ऐड बांटने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां दिव्यांगों को आठ करोड़ रुपए से अधिक जरूरत का सामान बांटा जाएगा. बताया जा रहा है कि यहां दिव्यागों को उपकरण बांटने को लेकर भी तीन वर्ल्ड रिकार्ड बनेंगे. जन्मदिन पर वो 11 हजार विकलांगों को विभिन्न तरह के सहायक उपकरण और अन्य मदद देंगे. अगर ऐसा होता है तो पीएम मोदी एक ही साथ सर्वाधिक विकलांगों को सहायता उपलब्ध कराने का विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं. सरकार कार्यक्रम की समुचित वीडियोग्राफी कराएगी. ब्रिटेन से आने वाले गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
बीजेपी प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे को सफल बनाने में जुटी है. बीजेपी युवा मोर्चा के अहमदाबाद शहर अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उन्हें 5 लाख 'नरेंद्र मोदी ऐप डाउनलोड' का तोहफा देने का लक्ष्य है. गुजरात यूनिवर्सिटी के छात्र अपने स्मार्ट फोन्स में इस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं. इस ऐप के जरिए केंद्र सरकार के विविध मंत्रालयों की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इस ऐप को 18002090920 नंबर डायल करके डाउनलोड किया जा सकेगा. साथ ही एन्ड्राइड फोन में प्ले स्टोर में जा कर भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है.
तीन विश्व रिकॉर्ड पर नजर
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सरकार तीन अन्य विश्व रिकॉर्डों पर भी नजर रखे हुए हैं, इनमें एक ही समय में विकलांगों द्वारा 1000 दिए जलाने का रिकॉर्ड, व्हील चेयर पर सवाल 1000 लोगों द्वारा व्यूह-रचना और 1000 बधिरों को कान की मशीन देने का रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है. विकलांगों द्वारा एक हजार दिए जलाने का प्रदर्शन पहली बार किया जाएगा. जबकि विकलांगों द्वारा व्यूह-रचना का रिकॉर्ड अमेरिका के पास है जहां 346 विकलांगों ने ऐसा प्रदर्शन किया था. वहीं एक साथ सर्वाधिक बधिरों को कान की मशीन देने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पास है, वहां 500 लोगों को एक साथ ये मशीन दी गई थी.
प्रधानमंत्री मोदी की 32 दिनों में गुजरात की ये तीसरी यात्रा होगी. बता दें कि गुजरात में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक पर्यवेक्षक प्रधानमंत्री के गुजरात दौरों को चुनाव की तैयारियों से जोड़ कर देख रहे हैं.