scorecardresearch
 

विज्ञान भवन में बोले पीएम मोदी- योग एक आध्यात्मिक यात्रा

मोदी बोले कि जब योगी जी ने अपना शरीर छोड़ा था तब भी वह कार्यरत थे. देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोग अधायात्म को धर्म मान लेते हैं, योगा एक आध्यात्मिक यात्रा है. हमारे संतों ने हर चीज को आसान किया है, कबीर ने कहा है कि योगी युगों-युगों तक जीता है, कभी मिटता नहीं है.

Advertisement
X
विज्ञान भवन में पीएम मोदी
विज्ञान भवन में पीएम मोदी

Advertisement

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया के कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि योग के जितने भी स्थान हैं, उनमें क्रिया योग ने अपना अलग स्थान बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि योगी जी ने अपनी आत्मकथा में बनारस में बिताये बचपन की कई बातें कहीं हैं.

मोदी बोले कि जब योगी जी ने अपना शरीर छोड़ा था तब भी वह कार्यरत थे. देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोग अधायात्म को धर्म मान लेते हैं, योगा एक आध्यात्मिक यात्रा है. हमारे संतों ने हर चीज को आसान किया है, कबीर ने कहा है कि योगी युगों-युगों तक जीता है, कभी मिटता नहीं है.

Advertisement
Advertisement