scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में गरजे मोदी, बोले- बहुत हो चुका भाषावाद, महाराष्ट्र का युवा विकास चाहता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को ताबड़तोड़ रैलिया कीं. मोदी ने औरंगाबाद और मुंबई में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाषावाद की राजनीति पर ही हमला बोला और कहा कि राज्य का युवा विकास चाहता है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को ताबड़तोड़ रैलिया कीं. हरियाणा के करनाल और महाराष्ट्र के बीड में रैली करने के बाद मोदी औरंगाबाद पहुंचे और यहां भी उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. औरंगाबाद में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन पर राजनीतिक छुआछूत का आरोप लगाया.

Advertisement

औरंगाबाद के बाद मुंबई पहुंचे मोदी ने मुंबई में जात-पात और भाषावाद को मुद्दा बनाया. उन्होंने भाषावाद को मुद्दा बनाकर परोक्ष रूप से शिवसेना और एमएनएस की राजनीति पर हमला बोला. हालांकि उन्होंने यहां भी कांग्रेस को नहीं बख्शा. उन्होंने कहा, कांग्रेस में मुझे गाली देने की प्रतियोगिता चल रही है. मोदी ने कहा, जात-पात और भाषावाद बहुत हो चुका अब महाराष्ट्र के युवा विकास चाहते हैं. उन्होंने मुंबई को मिनी हिन्दुस्तान कहकर पुकारा और कहा मुंबई में हिन्दुस्तान की किस्मत बदलने का माद्दा है. मोदी ने कहा हमारा नारा सबका साथ, सबका विकास है और अब तो अमेरिका में भी ये नारा गूंजने लगा है, वहां के नेताओं को भी ये समझ में आ गया है.

मोदी ने मुंबई में कहा, मैं आपकी जिंदगी बदलना चाहता हूं. मैं झुग्गीवालों की जिंदगी बदलना चाहता हूं. मैं छोटा आदमी हूं और छोटे लोगों के लिए ही काम करना जानता हूं और करना चाहता हूं. उन्होंने कहा, हम विकास की नई ऊंचाईयों को छूना चाहते हैं, अब मुंबई तय करे उसे किसके साथ जाना है.

Advertisement

बीड रैली में क्या बोले मोदी...

मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पहले 60 साल का हिसाब दो, फिर मुझसे 60 दिन का हिसाब मांगना. उन्होंने कहा, आज पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान का डंका बज रहा है. मोदी ने महाराष्ट्र में पिछले 15 साल से सत्ता में रही कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यहां ‘कौन बनेगा अरबपति’ चल रहा है.

उन्होंने कहा, 'बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिलाएं ताकि मैं जो भी महाराष्ट्र में भेजूं वो जनता तक पहुंचे. जो मेरे साथ मंच साझा नहीं करना चाहते, अगर वे सत्ता में आते हैं तो ऐसा नहीं होगा. राजनीतिक छुआछूत रहेगी तो राज्य को केंद्र से कैसे फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि चव्हाण और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यक्रमों में मोदी समर्थकों द्वारा हूट किये जाने के बाद कहा था कि वे प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा नहीं करेंगे.

मोदी ने कहा, 'अगर महाराष्ट्र का विकास नहीं होगा तो दिल्ली का भी विकास नहीं होगा. महाराष्ट्र के 15 साल बर्बाद हो गए, लेकिन अब एक दिन भी बर्बाद नहीं होना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'जो सरकार अब तक महाराष्ट्र में थी वही आगे भी रही तो आप सोच सकते हैं कि मैं जो कुछ भी आपके लिए केंद्र से भेजूंगा वो कहां जाएगा.' मोदी ने कहा कि साक्षरता दर के मामले में महाराष्ट्र देश में 12वें स्थान पर है. रोजगार की दृष्टि से यह राज्य छठे और विकास दर के मामले में 15वें स्थान पर है. उन्होंने कहा, 'हम महाराष्ट्र से सीखते थे और आज महाराष्ट्र शिक्षा के मामले में 12वें नंबर पर पहुंच गया है. जिन लोगों ने राज्य के साथ ऐसा किया, उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए; महाराष्ट्र के पिछड़ने से देश विकास नहीं कर सकता.

Advertisement

प्रधानमंत्री जनधन कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, लेकिन गरीब लोग बैंकिंग प्रणाली से वंचित रहे. मोदी ने दावा किया कि उनकी सरकार रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं के दाम कम करने और भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए कदम उठा रही है.' उन्होंने कहा भीड़ देखकर समझ आ रहा है कि जनता ने महाराष्ट्र को कांग्रेस मुक्त बनाने का मन बना लिया है.

Advertisement
Advertisement