प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के आर्मी परेड ग्राउंड में एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे आप लोगों पर बहुत गर्व है और मुझे विश्वास है कि देशवासियों को भी आप लोगों पर बहुत गर्व होगा.
मोदी ने अपना बचपन याद करते हुए कहा, 'आज मेरे बचपन की याद ताजा हो गई. मैं एनसीसी का कैडेट रहा हूं. मनोहर पर्रिकर, सुषमा स्वराज, जया बच्चन और किरण बेदी एनसीसी कैडेट रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'मैं कभी एनसीसी की दिल्ली परेड में शामिल नहीं हो पाया. सुमन चौधरी मेरे स्कूल से एनसीसी परेड में शामिल हुआ था. वो हमारे स्कूल का हीरो था. राजपथ पर देश ने देखा कि हमारे पास हर गांव और परिवार में रानी लक्ष्मीबाई और जीजा बाई हैं.'
उन्होंने कहा, 'हमने कई गर्ल कै़डेट्स को देखा. 26 जनवरी की परेड 'स्त्री शक्ति' को समर्पित थी. जब मेरे स्कूल से कोई दिल्ली परेड के लिए आता था तो हमें उस पर गर्व होता था. मुझे भरोसा है कि आज आप पर भी लोग गर्व महसूस कर रहे होंगे. मैं लघु भारत के सामने खड़ा हूं. अनेकता में एकता हमारे देश की शक्ति है और हमें इससे प्रेरणा मिलती रहती है.'
मोदी ने कहा, 'हम भाग्यशाली हैं कि भारत युवाओं का देश है. हमारे सपने जवान हैं और हमारी ऊर्जा जवान है. जब हम परेड करते हैं तो ना सिर्फ हमारे कदमताल बल्कि हमारा मन भी मिलता है.'मोदी ने रैली से पहले अपने ट्विटर हैंडल से एनसीसी श्िाविर की अपनी तस्वीर शेयर की.
Will address NCC rally today. Mind is full of memories of my association with NCC. NCC taught me a lot. pic.twitter.com/xZOJWiHk1n
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2015