scorecardresearch
 

जब मिर्जापुर में बोले मोदी-आज इतना भीड़ देखि के हमके विश्वास होई गवा कि...!

यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी भी स्वीकार करते हैं कि पीएम मोदी अपनी वाकपटुता से लोगों को अपना कायल बना लेते हैं. स्थानीय लोगों से वहीं की भाषा मे बात कर पीएम मोदी जनता से सीधे जुड़ने का प्रयास करते हैं. इसकी एक बानगी दिखी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर मे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तकरीबन 4000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करते हुए मिर्जापुर के चनईपुर गांव मे वहां की स्थानीय भाषा बोलकर लोगों का मन मोह लिया.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisement

यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी भी स्वीकार करते हैं कि पीएम मोदी अपनी वाकपटुता से लोगों को अपना कायल बना लेते हैं. स्थानीय लोगों से वहीं की भाषा मे बात कर पीएम मोदी जनता से सीधे जुड़ने का प्रयास करते हैं. इसकी एक बानगी दिखी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तकरीबन 4000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करते हुए मिर्जापुर के चनईपुर गांव में वहां की स्थानीय भाषा बोलकर लोगों का मन मोह लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत करते हुए मिर्जापुर क्षेत्र में आस्था के सबसे बड़े सिद्धपीठ मां विंध्यवासिनी का जिक्र करते हुए कहा 'आज मिर्जापुर में हमरे बदे बहुत गर्व क बात बा जगतजननी माई विंध्यवासिनी के गोदी में तोहई सबके देखी हमें बहुत खुशी बा......तुम सबे हमें बहुत देर से जोहत रह....एकरे खातिर हम पांव छुई के प्रणाम करत हई.......आज इतना भीड़ देखि के हमके विश्वास होई गवा कि माई विंध्यवासिनी क कृपा हमपर बना बा और आप लोग क कृपा भी हमरे ऊपर बना रही'

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने मिर्जापुर मे जनसभा को संबोधित करते हुए ऐतिहासिक बाणसागर परियोजना का उद्घाटन किया. इस परियोजना का लाभ मिर्जापुर और इलाहाबाद जिले के असिंचित क्षेत्रों के किसानो को सीधे मिल सकेगा. पीएम मोदी ने मिर्जापुर मे बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास किया. वहीं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और मिर्जापुर को जोड़ने वाले पुल का भी उद्घाटन किया. इस पुल का काम प्रशासनिक लेट लतीफी की वजह से एक दशक मे पूरा किया जा सका.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर शनिवार को आजमगढ़ मे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया. वहीं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया. साथ ही देर रात वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों का औचक भ्रमण भी किया

Advertisement
Advertisement