scorecardresearch
 

सत्यनारायण की कथा का जिक्र कर PM मोदी ने BJP सांसदों को दिया ये संदेश

बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान सत्यनारायण की कथा का पाठ एक आदमी करता है और भंडारे का प्रसाद सभी को मिलता है. मतलब साफ था कि पीएम ने सांसदों को सिर्फ प्रसाद खाने की आदत छोड़ खुद भी कथा का हिस्सा बनने की सलाह दे डाली.

Advertisement
X
 पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सत्यनारायण की कथा जिक्र किया. पीएम ने कहा कि सत्यनारायण की कथा का प्रसाद कथा सुनने और न सुनने वाले दोनों ही लोगों को मिलता है. पीएम को इशारा साफ था कि ऐसा कब चलेगा कि वे मेहनत करते रहें और सांसद प्रसाद खाकर निकलते रहें.  

बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक ओर मिशन 2019 की तैयारियों की योजना बनाई, वहीं सांसदों को मेहनत करने की भी नसीहत दी. पीएम के मुताबिक भगवान सत्यनारायण की कथा का पाठ एक आदमी करता है और भंडारे का प्रसाद सभी को मिलता है. मतलब साफ था कि पीएम ने सांसदों को सिर्फ प्रसाद खाने की आदत छोड़ खुद भी कथा का हिस्सा बनने की सलाह दे डाली.

Advertisement

पीएम ने कहा कि सांसदों को भी मेहनत करनी होगी और जनता से जुड़ना होगा. संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सांसदों को कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने का भी मंत्र दिया. इस मंत्र के तहत बीजेपी सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर बूथ स्तर पर टिफिन मीटिंग करेंगे.

बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम के भाषण पर विपक्ष के व्यवहार की निंदा की. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह की राजनीति की शुरुआत कर रहे हैं, उस तरह की राजनीति वे नहीं कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement