scorecardresearch
 

पीएम मोदी की बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के संग बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह आज बीजेपी शासित 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ पार्टी ऑफिस में बैठक करेंगे. इस दौरान इनके अलावा राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, सुषमा स्वराज और संगठन मंत्री रामलाल सहित बीजेपी कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद होंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी और अमित शाह
पीएम मोदी और अमित शाह

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह आज बीजेपी शासित 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ पार्टी ऑफिस में बैठक करेंगे. इस दौरान इनके अलावा राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, सुषमा स्वराज और संगठन मंत्री रामलाल सहित बीजेपी कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद होंगे.

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को बीजेपी शासित और गठबंधन राज्यों में आम जनता तक सही ढंग से पहुंचाने का रोड मैप देंगे. इसके अलावा बीजेपी राज्यों की दूसरी अच्छी स्कीमों को अन्य बीजेपी शासित राज्यों में लागू किए जाने पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी. वहीं बीजेपी शासित राज्यों के बीच नीतियों और योजनाओं को लेकर बेहतर तालमेल का विषय भी बैठक में चर्चा के लिए रखा गया है.

इससे पहले पिछले साल 27 अगस्त को भी बीजेपी के सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई थी, जिसमें शिवराज सिंह की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई गई थी. इस कमिटी में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और बीजेपी उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे भी थे. कमिटी ने केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को बीजेपी शासित राज्यों में क्रियान्वित करने का रोड मैप बना कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को सौंपा था.

Advertisement

यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ, उतराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, गोवा के मुख्यमंत्री मनहोर पर्रिकर, मणिपुर के सीएम बिरेन सिंह और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पवन कांडु पहली बार इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement