scorecardresearch
 

पीएम मोदी का ऐलान-भारत आने वाले म्यांमार के नागरिकों को मिलेगा ग्रैटिस वीजा

मोदी ने जोर देकर कहा कि म्यांमार आज जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, भारत उसके साथ खड़ा है. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हम परस्पर लाभ के लिए सशक्त और नजदीकी साझेदारी बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को घोषणा की है कि भारत आने के इच्छुक म्यांमार के नागरिकों को ग्रैटिस वीजा (नि:शुल्क वीजा) दिया जाएगा. म्यामांर की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ विस्तृत मुद्दों पर बातचीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त बयान में मोदी ने यह घोषणा की.

पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने भारत आने के इच्छुक म्यांमार के सभी नागरिकों को ग्रैटिस वीजा देने का निर्णय लिया है.' उन्होंने यह भी घोषणा की कि भारत ने म्यांमार के 40 नागरिकों को छोड़ने का निर्णय लिया है, जो इस समय भारत की विभिन्न जेलों में बंद हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम आशा करते हैं कि वे जल्द ही म्यांमार में अपने परिवारों से फिर से मिल सकेंगे.'

मोदी ने जोर देकर कहा कि म्यांमार आज जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, भारत उसके साथ खड़ा है. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हम परस्पर लाभ के लिए सशक्त और नजदीकी साझेदारी बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे.

Advertisement

सबका साथ सबका विकास

इससे पहले, प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत में मोदी ने कहा था, 'हम सबका साथ सबका विकास पहल के तहत म्यांमार के विकास के प्रयासों में योगदान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि म्यांमार के साथ संबंधों को और मजबूत करना पड़ोसी होने के नाते और एक्ट ईस्ट नीति के संदर्भ में भारत के लिए प्राथमिकता है.

 

 

Advertisement
Advertisement