प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 68वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को 'अत्यधिक गरीब' लोगों के लिए बैंक खाता खोलने और उनके लिए 1,00,000 रुपये के बीमा योजना की घोषणा की.
लाल किले से देश को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आज लोगों के पास मोबाइल फोन तो हैं, लेकिन बैंक खाते नहीं हैं. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री जन धन योजना' के माध्यम से हम गरीब से गरीब लोगों के लिए बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं.' उन्होंने कहा, ''जन धन योजना' के तहत गरीब लोगों का एक लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा.'