जीत के बाद जब पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी पर फूलों की बारिश की. नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
बीजेपी दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमित शाह ने असम की पारंपरिक टोपी भी पहनाई गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 राज्यों के मतदाताओं ने बीजेपी पर भरोसा दिखाया, उनका आभार व्यक्त करता हूं. नतीजे बीजेपी और एनडीए के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक हैं.
Peaceful elections took place. I want to thank the voters of all the five states: PM Modi #Elections2016 pic.twitter.com/dnGnfdRmnR
— ANI (@ANI_news) May 19, 2016
पीएम मोदी ने कहा कि असम में बीजेपी की सरकार बनना कई लोगों के लिए उसी तरह आश्चर्यजनक है जैसे जम्मू-कश्मीर में सरकार में बीजेपी का शामिल होना.
BJP forming a government in Assam surprised many just like the time when we joined a government in J&K: PM Modi pic.twitter.com/bzAbPcP8MI
— ANI (@ANI_news) May 19, 2016
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता बीजेपी के विकास कार्यों की सराहना कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के बदलाव में इस जनसमर्थन से हमें ताकत मिलेगी.