देश में जीएसटी लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी और वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. जीएसटी लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम हैं, जहां वह द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
ICAI 68th Chartered Accountants Day- 1st July 2017
For more details pls visithttps://t.co/JgbITAFuGK
Register - https://t.co/FfObBFyez2 pic.twitter.com/Hhiu0ndXEs
— ICAI (@theicai) June 28, 2017
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के पहुंचने से पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर लगे बैनर फाड़ डाले. पुलिस के लाठीचार्ज करने पर भगदड़ जैसा माहौल बन गया. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) के सिलेबस में बदलाव की घोषणा करेंगे. दरअसल, जीएसटी लागू होने से टैक्सों में बदलाव हुआ है, जिसके चलते सिलेबस में परिवर्तन करना पड़ रहा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी जीएसटी पर भी विस्तार से चर्चा कर सकते हैं.
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष जी रामास्वामी के मुताबिक देश में करीब दो लाख चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. भविष्य में इनकी संख्या में इजाफा हो सकता है. ICAI की ओर से सीए की प्रवेश परीक्षा दो से 16 नवंबर तक देश के 172 शहरों में आयोजित करेगा. इसके अतिरिक्त अबू धाबी, दुबई, काठमांडू और मस्कट में भी सीए की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.