scorecardresearch
 

आसियान-भारत ब्रेकफास्ट समिट में PM मोदी बोले- मजबूत होंगे रिश्ते

मोदी ने प्रतिष्ठित फिनटेक फेस्टिवल को बुधवार को संबोधित कर दो दिवसीय सिंगापुर यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं. इनमें व्यापार, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई.

Advertisement
X
आसियान-भारत ब्रेकफास्ट समिट में PM मोदी
आसियान-भारत ब्रेकफास्ट समिट में PM मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर में आसियान-भारत ब्रेकफास्ट समिट में भाग लिया. उन्होंने इस दौरान सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र की समृद्धि के लिए समुद्री सहयोग और व्यापार के केंद्रीकरण की जरूरत को रेखांकित किया।

मोदी ने प्रतिष्ठित फिनटेक फेस्टिवल को बुधवार को संबोधित कर दो दिवसीय सिंगापुर यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं. इनमें व्यापार, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में आसियान-भारत ब्रेकफास्ट समिट में भाग लिया. उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र की समृद्धि के लिये समुद्री क्षेत्र में सहयोग और व्यापार के केंद्रीकरण पर पुन: जोर दिया.'

मोदी ने ट्वीट किया, आसियान-भारत ब्रेकफास्ट समिट में आसियान देशों के नेताओं से बातचीत हुई. हमें इस बात की खुशी है कि आसियान के साथ संबंध मजबूत हैं और शांत और समृद्ध विश्व के लिए हम योगदान दे रहे हैं.'  प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेन्स के साथ बुधवार को हुई बातचीत में भी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बारे में चर्चा हुई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement