रविवार को मोदी कैबिनेट का विस्तार हुआ. मौजूदा 4 मंत्रियों ने कैबिनेट की तो 9 नए मंत्रियों ने राज्य मंत्री की शपथ ली. वर्तमान पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेते समय प्रधान एक शब्द गलत पढ़ गए, जिसके कारण राष्ट्रपति ने उन्हें रोका और उस वाक्य को दोहराने को कहा. इसके बाद प्रधान ने सही-सही उस वाक्य को पढ़ा. इससे पहले जब रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल थे तब उन्होंने तेजप्रताप यादव को भी गलत उच्चारण के लिए टोका था और उन्हें भी दोबारा शपथ लेनी पड़ी थी.
दरअसल, एक जगह प्रधान 'संसूचित' को 'समुचित' पढ़ गए, जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें रोका. हालांकि बाद में प्रधान ने इसे सही-सही पढ़ दिया. प्रधान की इस गलती के बाद लोगों ने ट्विटर पर भी उनके चटकारे लिए और जमकर ट्वीट किए.
शपथ लेने वाले पहले मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ही लड़खड़ाये .. नही बोल पाये संसूचित शब्द .. दो बार टोका गया
— Allahabad District (@VoiceAllahabad) September 3, 2017
राष्ट्रपति ने धर्मेंद्र प्रधान को संसूचित पर टोका, दोबारा पढ़ने को कहा
— JITENDRA MISHRA AZAD (@azad860111) September 3, 2017
राष्ट्रपति ने धर्मेंद्र प्रधान को "संसूचित" शब्द सही करवाया। शपथ ग्रहण में गलत पढ़ गए थे। #CabinetRejig
— Kumar Kunal (@KumarKunalmedia) September 3, 2017
प्रधान अभी तक मोदी सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. उन्होंने पेट्रोलियम-प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अहम काम किया है. देशभर में उज्जवला योजना को लागू करने में उनकी अहम भूमिका है. प्रधान बिहार से राज्यसभा सांसद हैं और रहने वाले ओडिशा के अंगुल से है. इनके पिता डॉ. देवेंद्र प्रधान भी बीजेपी से सांसद रहे हैं.