प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से असम को त्रासदी से उबारने के लिए हर संभव मदद देने का वादा किया. असम में आई बाढ़ में जिन लोगों ने जान गंवाई है, उन्हें केंद्र से 2-2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. पीएम मोदी ने इसका ऐलान किया है.
बातचीत के दौरान असम के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को त्रासदी के बारे में पूरी सूचना दी. उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से किसानों की कमर टूट गई है और फसलें पानी में जलमग्न हो गई हैं.
सीएम सोनोवाल ने पीएम मोदी से कहा कि असम के कई जिले बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित हैं. बाढ़ की वजह से राज्य के बड़े हिस्से में संचार सेवाएं ठप हैं, फसलों को नुकसान पहुंचा है और सड़कें भी प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा, कटाव और भूस्खलन ने भी राज्य को बुरी तरह प्रभावित किया है और कई लोगों की जान गई है.
Flood In Assam: बाढ़ की चपेट में असम के 2200 गांव, 16 लाख लोग प्रभावित, अब तक 34 मौतें
सीएम ने पीएम मोदी को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के राहत कार्यों की जानकारी भी दी है. असम के सीएम ने कोरोना संकट के बारे में भी पीएम मोदी को बताया.
उन्होंने कहा, 'कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ रही है लेकिन राज्य सरकार कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य और देखभाल सेवाएं मुहैया कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है.'