प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए बुधवार शाम एक बैठक की. पीएम मोदी ने इस बैठक में कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग को पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसानों को प्राथमिकता के आधार पर उपकरण वितरित करने का निर्देश दिया.
दिल्ली में AQI 356 दर्जPM Modi, today,chaired 31st interaction through Pro-Active Governance and Timely Implementation (PRAGATI) to tackle stubble burning. PM directed Department of Agriculture,Cooperation&Farmers Welfare to distribute equipment to farmers of Punjab, Haryana & UP on a priority basis pic.twitter.com/4qcByN5sOs
— ANI (@ANI) November 6, 2019
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है. दिल्ली में ऑड-ईवन के तीसरे दिन भी वायु प्रदूषण का असर दिखा, दिल्ली में बुधवार को औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 356 रिकॉर्ड किया गया.
विशेषज्ञों का कहना है कि तेज हवा के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ रही थी, लेकिन हवा रुकने के कारण इसमें बढ़ोतरी हुई है. आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को और राहत मिलने की उम्मीद है. लोधी रोड पर जहां AQI लोधी रोड पर 238, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 302, एयरपोर्ट टर्मिनल 3, नोएडा में 308, मथुरा रोड पर 287, गांधी चौक पर 449 और चांदनी चौक पर 449 रहा. ये आंकड़े बेहद खतरनाक स्तर पर है.