पूंछ और उरी में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को ढेर कर के लिया है. DGMO और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया गया कि भारतीय फौज ने बुधवार देर रात नियंत्रण रेखा को पार करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया.
डीजीएमओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय सेना को सटीक खबर मिली थी कि पाकिस्तान के जरिए आतंकवादी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं में अपने सबसे बेहतरीन कमांडो भेजे थे. सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने पहली बार इस तरह के ऑपरेशन में वायुसेना की मदद नहीं ली है और भारतीय सैनिक बिना किसी खरोंच के वापस लौटे हैं.
आधी रात पाकिस्तान पर बोला हमला
भारत की तरफ से रात 12.30 बजे से 4.30 बजे तक यह ऑपरेशन चलाया गया. भारतीय सेना के कमांडोज ने आतंकवादियों के 7 लॉन्च पैड को अपना निशाना बनाया. इसमें 38 आतंकवादी मारे गए. भारत की ओर से हमला होने के बाद कई पाकिस्तानी सैनिक लॉन्च पैड की सुरक्षा में जुट गए थे. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार भारतीय सेना की कार्रवाई में 9 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं.
'आज तक' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक करीब 25 स्पेशल कमांडोज ने ये ऑपरेशन पूरा किया. इन कमांडोज ने भिंबेर, केल, लीपा और टट्टापानी के पास बने लॉन्च पैड्स को अपना निशाना बनाया. एक ही समय में भारतीय सेना ने अलग-अलग जगहों पर बने 3 कैंप्स का खात्मा किया. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख और डीजीएमओ ने पूरी रात सर्जिकल ऑपरेशन को मॉनीटर किया.
वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट रद्द
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद वाघा अटारी बॉर्डर पर गुरुवार को होने वाली बीटिंग रिट्रीट को रद्द कर दिया गया है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के इस आदेश के बाद आज वाघा अटारी बॉर्डर पर परेड नहीं होगी.
भारत ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिशें
डीजीएमओ ने यह बताया कि इस साल पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की 20 कोशिशें नाकाम की गई हैं. भारत के पास उरी और पुंछ में हुए आतंकी हमलों में पाकिस्तानी हाथ होने के कई सबूत हैं. इन हमलों में मारे गए आतंकवादियों के पास से कई ऐसे सामान मिले हैं जिनपर पाकिस्तान का चिह्न बना हुआ है. इतना ही नहीं भारत ने कई बार पाकिस्तान को सबूत सौंपे हैं लेकिन कोई असर नहीं हुआ है.
आतंकियों ने कबूला PAK कनेक्शन
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि उरी और पुंछ हमले में मारे गए आतंकियों के डीएनए सैंपल से पता लगा है कि वे पाकिस्तानी हैं. भारत ये सैंपल पाकिस्तान को देने के लिए भी तैयार है. आतंकियों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग मिलने की बात भी कबूल ली है. यह भी घोषणा की गई है कि भारतीय सेना किसी भी हालात के लिए तैयार है.
राष्ट्रपति, विपक्ष को दी गई जानकारी
खबरों के मुताबिक भारतीय सेना ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी जानकारी दी है.
नवाज शरीफ ने निंदा की
पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को मार गिराने के भारत के कदम की नवाज शरीफ ने निंदा की है. PAK मीडिया के मुताबिक पीएम नवाज शरीफ ने कहा 'हम इस हमले की निंदा करते हैं, शांति के लिए हम जो प्रयास कर रहे हैं, उसे हमारी कमजोरी न समझा जाए.'
#FLASH We condemn this attack, our desire for peace should not be interpreted as our weakness, says Pak PM Nawaz Sharif - Pak Media
— ANI (@ANI_news) September 29, 2016
We are ready for the safety and defence of our country, says Pak PM Nawaz Sharif - Pak Media (on surgical strikes by Indian Army)
— ANI (@ANI_news) September 29, 2016
सभी दलों ने किया सरकार का समर्थन
सरकार ने PoK में सर्जिकल ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए गुरुवार शाम 4 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में सभी दलों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के कदम का समर्थन किया और सेना को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी.
Delhi: All party meeting at MHA begins. #SurgicalStrike pic.twitter.com/OnfcfPoi7A
— ANI (@ANI_news) September 29, 2016
'हम भारत को जवाब देंगे'
पाकिस्तान के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस के प्रवक्ता असीम बाजवा ने कहा कि वे भारत की इस कार्रवाई का जवाब देंगे. बाजवा ने कहा कि भारत को इस तरह की हरकतों से दूर रहना चाहिए नहीं तो पाकिस्तान अच्छे से जवाब देगा.
बासित को फोन पर मिल रही धमकियां
इस बीच, नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने फोन पर धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है. बासित ने विदेश मंत्रालय के सामने शिकायत दर्ज कराई है. बासित ने भारत से पाकिस्तानी उच्चायोग के लोगों को वियना समझौते के तहत सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
इससे पहले LoC पर सुरक्षा की स्थिति की जानकारी लेने के लिए साउथ ब्लॉक में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता खुद पीएम मोदी ने की. सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद पाकिस्तान के साथ सीजफायर रद्द करने का ऐलान किया जा सकता है.
उरी हमले में भारत के 18 जवान शहीद हुए हैं. खबरों की माने तो भारत का मानना है कि सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की ओर से सीमा पर फायरिंग, हमले जारी हैं, ऐसे में सीजफायर का कोई मतलब नहीं रह गया है. बता दें कि बीते 24 घंटे में पाकिस्तान की ओर से 3 बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है.
बता दें कि उरी हमले के बाद LoC पर भारत की तरफ से सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान बीते कुछ दिनों में कई बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है.