scorecardresearch
 

क्या है PM मोदी की JAM थ्योरी और इसका भविष्य?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सैन जोस के सैप सेंटर में भारतवंशियों को संबोधित करते हुए नई JAM थ्योरी दी. उन्होंने कहा कि इसका मतलब जेम ऑफ ऑल है. वैसे तो अंग्रेजी में जैम का मतलब जाम होता है. लेकिन मोदी ने इसे हीरा (जेम) बताया.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सैन जोस के सैप सेंटर में भारतवंशियों को संबोधित करते हुए नई JAM थ्योरी दी. उन्होंने कहा कि इसका मतलब जेम ऑफ ऑल है. वैसे तो अंग्रेजी में जैम का मतलब जाम होता है. लेकिन मोदी ने इसे हीरा (जेम) बताया.

Advertisement

ये है मोदी का जैम
जैम का मतलब समझाते हुए मोदी ने कहा कि J यानी जन-धन बैंक खाता . A यानी आधार कार्ड और M यानी मोबाइल गवर्नेंस. मोदी ने कहा कि जन-धन बैंक खातों में 32 हजार करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं. गरीबों की अमीरी देखकर सीना गर्व से तन जाता है.

ये है जैम का 'लिंक रोड'
जन-धन योजना के तहत बैंक खाते खुले हैं. उन खातों को आधार कार्ड से जोड़ा गया है. इसके जरिये लोगों को सब्सिडी का पैसा सीधे उनके खातों में जा रहा है. अगला पड़ाव मोबाइल गवर्नेंस का है, जिस पर पीएम मोदी ने टॉप सीईओ की ओर से आयोजित डिजिटल इंडिया डिनर में भी जोर दिया था.

मोबाइल गवर्नेंस ही भविष्य
पीएम ने कहा था कि उन्होंने नरेंद्र मोदी मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जिसके जरिये उन्हें लोगों से जुड़े रहने में मदद मिलती है. जिस देश में एक अरब मोबाइल फोन हों वहां मोबाइल गवर्नेंस ही भविष्य है.

Advertisement
Advertisement