scorecardresearch
 

DDCA: PM मोदी बोले- आडवाणी की तरह जेटली भी बेदाग साबित होंगे

आखिरकार प्रधानमंत्री भी अपने मंत्री अरुण जेटली के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने जेटली की तारीफ करते हुए कहा कि वह भी आडवाणी की तरह बेदाग साबित होंगे. क्योंकि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं.

Advertisement
X

Advertisement

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डीडीसीए मामले में घिरे वित्त मंत्री अरुण जेटली के बचाव में आ गए हैं. मोदी ने मंगलवार को संसदीय पार्टी मीटिंग में खुलकर जेटली की तारीफ की और बोले- जेटली पाक साफ हैं. जिस तरह आडवाणी बेदाग साबित हुए, वैसे ही जेटली भी बेदाग होकर बाहर निकलेंगे.

बदनाम करने की कोशिश
पीएम ने कहा कि कांग्रेस प्रायोजित तौर पर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सभी सांसदों को नसीहत दी कि इस सबसे घबराने की जरूरत नहीं है. आडवाणी पर भी गलत आरोप लगाए गए थे और अब जेटली पर भी गलत आरोप लगाए गए हैं.

हवाला केस में आरोपी थे आडवाणी
1991 के हवाला केस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित कई नेताओं का नाम आया था. यह घोटाला 18 मिलियन डॉलर का था. मामला सुप्रीम कोर्ट से विजिलेंस डिपार्टमेंट तक पहुंचा. लेकिन इसमें आडवाणी को राहत मिल गई थी.

Advertisement

बैठक में नहीं थे कीर्ति
जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद इस बैठक में मौजूद नहीं थे. हालांकि उनका कहना है कि उन्‍होंने बैठक का बहिष्‍कार नहीं किया. सूत्रों के मुताबिक कीर्ति पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कार्रवाई की जा सकती है. उन्हें पार्टी से सस्पेंड किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement