scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने भी किया आम जनता की तरह सामान्य ट्रैफिक में सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिना सुरक्षा इंतजाम और ताम-झाम के अपने सरकारी निवास से एयरपोर्ट गए. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान सड़कों पर हमेशा की तरह लगने वाली प्रोटोकॉल सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिना सुरक्षा इंतजाम और ताम-झाम के अपने सरकारी निवास से एयरपोर्ट गए. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान सड़कों पर हमेशा की तरह लगने वाली प्रोटोकॉल सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. पीएम मोदी की लोक कल्याण मार्ग से एयरपोर्ट तक की यात्रा के लिए आम लोगों को रोकने के लिए बैरिकेड नहीं लगाए गए थे.

अचरज की बात ये है कि पीएम जिस रास्ते से गए उसके सामने वाले रास्ते से भी आम यातायात बदस्तूर जारी रहा. पीएम मोदी एक बार पहले भी इस तरह से यात्रा कर चुके हैं. पीएम मोदी आर्मी अस्पताल में सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन से निकाले गए जवान हनुमंथप्पा को देखने गए थे.

सूत्रों की मानें तो इस हफ्ते वीवीआईपी मूवमेंट के चलते आम लोगों को परेशानी की एक खबर की बहुत चर्चा हुई है. एक घायल बच्चे को ले जा रही एम्बुलेंस के वीवीआईपी मूवमेंट में फंसने की खबर सोशल मीडिया पर खूब चली थी.

Advertisement

अमूमन पीएम के सड़क से यात्रा करते समय दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों का रूट लगाया जाता है. सड़क के दोनों ओर पुलिस की तैनाती होती है और पीएम के मूवमेंट से पहले यातायात रोक दिया जाता है. लेकिन, शुक्रवार को सिर्फ पीएम मोदी के काफिले के लिए ट्रैफिक सिग्नल को फ्री किया गया था.

पीएम बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगवानी करने के बाद कुछ समय तक हवाई अड्डे पर ही रुके. उन्होंने वहां हसीना के साथ आए प्रतिनिधिमंडल के लोगों से लगभग 20 मिनट तक मुलाकात की.

Advertisement
Advertisement