कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केरल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. तिरुवनंतपुरम में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी देश के लोगों गुस्सा फैलाकर सत्ता में आए थे. उन्होंने देश में गुस्सा फैलाने के लिए हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने का काम किया. जबकि कांग्रेस हमेशा जोड़ती रही है.
बोले- किसानों के साथ फोटो नहीं खिंचवाते PM
राहुल ने पीएम की कारोबारियों के साथ फोटो खिंचवाने और उनकी सेल्फियों पर भी निशाना साधा. बोले- आपने मोदी को कभी गरीबों और किसानों के साथ फोटो खिंचवाते हुए नहीं देखा होगा. आप उन्हें किसानों का हाथ पकड़कर उनसे बात करते भी नहीं देखेंगे. माना कि कॉर्पोरेट की अनदेखी नहीं की जा सकती, पर आप किसानों की भी अनदेखी नहीं कर सकते.
ग्रोथ में भी संतुलन जरूरी
राहुल ने अपने पार्टी नेताओं की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे सभी नेता और कार्यकर्ता समझते हैं कि आपको आर्थिक विकास और गरीबों की मदद में एक संतुलन कायम करना पड़ता है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्हें नहीं मालूम कि क्या करना है. उन्हें अपना भविष्य दिखाई नहीं दे रहा. लेकिन सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही.
सत्ता में आते ही भूले सारे वादे
राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने कोई वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा मोदी ने देश की जनता से बड़े-बड़े वादे किए. उन्होंने वादा किया कि कालाधन लाएंगे और हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा कराएंगे. किसानों से कहा कि हर हाल में उनकी रक्षा की जाएगी. लेकिन सत्ता में आते ही अपने किए सारे वादे भूल गए.