कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बुधवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम पर वार करते हुए कहा कि उन्हें किसी चीज की डिटेल में जानकारी नहीं रहती है.
तिरुवनंतपुरम में केरल पीसीसी की एग्जीक्यूटिव मीटिंग में राहुल गांधी ने कहा कि हमने बिहार में बीजेपी को बुरी तरह हराया. जब बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आए तो सभी आश्चर्यचकित रह गए. राहुल यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लिए राजनीति एक इवेंट की तरह है.
CPM cannot defeat Congress party in Kerala, the Congress can defeat Congress in Kerala: Rahul Gandhi pic.twitter.com/9xQ47RsxIN
— ANI (@ANI_news) February 10, 2016
राहुल गांधी ने पीएम पर वार करते हुए कहा कि उनके दिमाग में एक आइडिया आता है, जिसे वो मीडिया के जरिए सेलिब्रेट करते हैं. इसके बाद वो दूसरे आइडिया की तरफ रुख कर लेते हैं. उनके विचार कभी भी हकीकत में नहीं बदल पाते और न ही इनका लाभ लोगों को मिल पाता.
केरल कांग्रेस के वरिष्ठों को संदेश देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम सभी को साथ मिलकर खड़े रहना चाहिए. कांग्रेस एक परिवार की तरह है. हमें एक साथ मिलकर काम करना है.