scorecardresearch
 

पीएम मोदी को नाइजीरिया का नेशनल अवॉर्ड, क्वीन एलिजाबेथ के बाद पहली बार किसी विदेशी को मिला ये सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति टीनूबू दोनों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने और 'महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने' के लिए द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करना है. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनके गर्मजोशी से स्वागत के हिस्से के रूप में नाइजीरियाई संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एज़ेनवो वाइक ने उन्हें अबुजा के 'शहर की चाबी' भेंट की.

Advertisement
X
पीएम मोदी को नाइजीरिया का राष्ट्रीय सम्मान मिला
पीएम मोदी को नाइजीरिया का राष्ट्रीय सम्मान मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर नाइजीरिया पहुंचे. यह यात्रा 17 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी की तीन देशों की यात्रा में नाइजीरिया पहला पड़ाव है. नाइजीरिया में रुकने के बाद प्रधानमंत्री 2024 जी20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील और फिर गुयाना जाएंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति टीनूबू दोनों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने और 'महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने' के लिए द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करना है. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनके गर्मजोशी से स्वागत के हिस्से के रूप में नाइजीरियाई संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एज़ेनवो वाइक ने उन्हें अबुजा के 'शहर की चाबी' भेंट की.

इसके साथ ही नाइजीरिया ने अपने राष्ट्रीय पुरस्कार ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर (GCON) से पीएम मोदी को सम्मानित किया. ये पीएम मोदी को विदेशी राष्ट्र द्वारा दिया जाने वाला 17वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. इसको लेकर पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, "नाइजीरिया द्वारा ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ पुरस्कार से सम्मानित होने पर मुझे बहुत गर्व है. मैं इसे बहुत विनम्रता से स्वीकार करता हूँ और इसे भारत के लोगों को समर्पित करता हूं."

Advertisement

इसके अलावा पीएमओ की तरफ से एक्स पर पोस्ट किया गया, "नाइजीरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार, 'Grand Commander of the Order of the Niger' से सम्मानित किए जाने पर मैं आपका, नाइजीरिया की सरकार और लोगों का, हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मैं इस सम्मान को विनम्रता और आदरभाव से स्वीकार करता हूं. और, इस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों और भारत-नाइजीरिया की गहरी मित्रता को समर्पित करता हूं."

ऐतिहासिक है प्रधानमंत्री मोदी की नाइजीरिया यात्रा

बता दें  कि यह प्रधानमंत्री मोदी की पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्र की पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी की पहली यात्रा को और भी खास बनाने के लिए नाइजीरियाल ने उन्हें अपना दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया. इस सम्मान पाने को वाले पीएम मोदी दूसरे विदेशी गणमान्य हैं. उनसे पहले क्वीन एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी गणमान्य थीं, जिन्हें 1969 में GCON से सम्मानित किया गया था.

भारत सरकार के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह किसी विदेशी राष्ट्र द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 17वां ऐसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.

5 दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं पीएम मोदी

नाइजिरिया यात्रा के बाद पीएम मोदी ब्राजील में ट्रोइका सदस्य के रूप में 19वें G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो में शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ G20 ट्रोइका का हिस्सा है. अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर 19 से 21 नवंबर तक गुयाना का दौरा करेंगे. यह 50 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली गुयाना यात्रा होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement