प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है. जिन बीजेपी सांसदों ने अभी तक अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया, उन्हें अगले 48 घंटे में इसकी जानकारी संसद की वेबसाइट पर सार्वजनिक करनी होगी. इतने पैसे में नहीं चलता सांसदों का काम
प्रधानमंत्री मोदी का यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब केंद्र सरकार विदेशी बैंकों में जमा काले धन मुद्दे पर घिरी हुई है. गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने काले धन के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था. पार्टी ने दावा किया था कि वह सत्ता में आती है तो 100 दिन के अंदर काला धन वापस लाया जाएगा.
अब जब मोदी सरकार इस हफ्ते कार्यकाल के 6 महीने पूरा करने जा रही है . तो वह नहीं चाहती कि विपक्ष अब इस मुद्दे पर उसे घेरे. इस बीच केंद्र सरकार ने संसद के दोनों सदनों में काले धन मुद्दे पर चर्चा को राजी हो गई है.