scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने चीनी मीडिया को दिया इंटरव्यू, कहा- इस टूर से आएंगे पूरे एशिया के अच्छे दिन

चीन सहित अपने तीन देशों के विदेश दौरे से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी मीडिया को इंटरव्यू दिया. उन्होंने कहा कि चीन का दौरा विकासशील देशों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

Advertisement
X
PM modi gives interview to chinese media
PM modi gives interview to chinese media

चीन सहित अपने तीन देशों के विदेश दौरे से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी मीडिया को इंटरव्यू दिया . उन्होंने कहा कि चीन का दौरा विकासशील देशों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. विकासशील देशों के गरीबी उन्मूलन पर उन्होंने खास जोर दिया.

Advertisement

एशिया को बुद्ध की धरती बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें (चीन और भारत) मिलकर विश्व में शांति और विकास को आगे ले जाना है. बातचीत के दौरान उन्होंने एशिया के विकास पर खास जोर दिया.

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि उनके इस दौरे से भारत और चीन के रिश्ते और मजबूत होंगे. इस दौरान उन्होंने पिछले एक साल में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से तीन बार मिलने की बात भी याद की.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई यानी आज रात को चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रवाना होंगे. तीन देशों के उनके दौरे के दौरान व्यापार और पर्यटन समेत कई समझौते होने की संभावना है. पीएम मोदी 14 से 16 मई तक चीन में रहेंगे.

पीएम मोदी ने मंगलवार को चीनी मीडिया को इंटरव्यू देने से पहले दक्षिण कोरियाई मीडिया को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने दक्षिण कोरिया को 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम का सबसे अच्छा सहयोगी बनने की संभावना वाला देश बताया था. इसके पीछे उन्होंने वहां के विनिर्माण उद्योग और भारत की युवा मानव संसाधन का होना बताया.

पीएम मोदी का यह दौरा सामरिक रूप से भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. लूक ईस्ट पॉलिसी के नजरिये से देखें तो चीन के साथ-साथ मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की यात्रा चीन के साथ आपसी रिश्तों को बढ़ावा देने के अलावा उस पर दबाव बनाने की कूटनीतिक पहल के तौर पर भी देखी जानी चाहिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement