scorecardresearch
 

सियाचिन ग्लेशि‍यर की ऊंचाईयों से मोदी ने राष्ट्रपति और देशवासियों को दी दिवाली की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध मैदान सियाचिन के दौरे पर पहुंचे. मोदी ने ट्विटर के जरिए सियाचिन की बर्फीली ऊंचाईयों से भारतीय सेना के वीर जवानों के साथ सभी देशवासियों और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिवाली की शुभकामनाएं भेजी.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
6
नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध मैदान सियाचिन के दौरे पर पहुंचे. मोदी ने ट्विटर के जरिए सियाचिन की बर्फीली ऊंचाईयों से भारतीय सेना के वीर जवानों के साथ सभी देशवासियों और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिवाली की शुभकामनाएं भेजी.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को फोन करके दिवाली की शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने बकायदा ट्वीट करके बताया कि उन्होंने दीपावली के मौके पर राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि यह प्रणब दा को मिला दिवाली का सबसे अनोखा ग्रीट होगा.

नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि शायद यह पहला मौका होगा, जब किसी प्रधानमंत्री को दिवाली के पावन पर्व पर सेना के जवानों के साथ समय बिताने का अवसर मिला हो. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली चोटियों और सेना के बहादुर जवानों व अधि‍कारियों के साथ मैं सभी को दिवाली की बधाई देता हूं.’

Advertisement
Advertisement