scorecardresearch
 

मोदी का गुजरात दौरा रविवार से, सूरत में स्वागत की भव्य तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. उनके स्वागत में सूरत शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

Advertisement
X
सूरत में मोदी के गुजरात दौरे की तैयारियां
सूरत में मोदी के गुजरात दौरे की तैयारियां

Advertisement

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी 2 दिनों के गुजरात दौरे पर सूरत पहुंचेंगे. इस मौके पर शहर को पूरी तरह पीएम मोदी के रंगों में रंगा गया है.सूरत की सड़कों पर जहां देखिए, आपको प्रधानमंत्री के आदम कद कटआउट नजर आएंगे. खासकर सूरत हवाई अड्डे से लेकर सर्किट हाउस तक की 11 किलोमीटर की सड़क पूरी तरह मोदीमय नजर आ रही है.

रास्ते में कई कटआउट 40 फीट से भी ऊंचे हैं. इन्हें देशभर में मोदी के सबसे ऊंचे कटआउट्स माना जा रहा है.

कई जगहों पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिमाएं सजाई गई हैं. इनमें से कुछ स्टेच्यू 20 फीट तक ऊंचे हैं. जिस सड़क से मोदी गुजरेंगे वहां की इमारतों को लेजर लाइट से सजाया गया है. सजावट की थीम स्वच्छ भारत अभियान पर रखी गई है.

इसी तरह शहर की कई इमारतों को भी इसी अंदाज में रोशनियों से सजाया गया है.

Advertisement

हवाई अड्डे के बाहर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के कटआउट्स पीएम का स्वागत करेंगे.


Advertisement
Advertisement