प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आमूलचूल परिवर्तन करने और नई काशी बनाने का भरोसा दिलाया. पीएम ने यहां बीएचयू ट्रॉमा सेंटर और पावर इंटीग्रेटेड स्कीम का उद्घाटन किया. मोदी ने कहा कि वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पहला काम बिजली को स्मार्ट तरीके से पहुंचाने का होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि बनारस की हालत अब भी ऐसी है कि बाबा आदम के जमाने के तार लटके रहते हैं. लेकिन इसे बदला जाएगा. बिजली पहुंचाने के इंफ्रास्ट्रक्चर को बदला जाएगा. मोदी ने काशी के लिए 572 करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया. उन्होंने बाबतपुर एयरपोर्ट के रास्ते को सुधारने और वाराणसी को रिंग रोड से जोड़ने का वादा किया.
बनारस से पहल इसलिए
मोदी ने कहा कि लोगों को लग रहा होगा कि मेरा संसदीय क्षेत्र है, इसलिए यह काम यहां से कर रहे हैं. दरअसल, पीयूष गोयल के पिताजी बनारस से ही इंजीनियर हुए. गोयलजी को लगा होगा कि जहां से पिताजी की शिक्षा-दीक्षा पूरी हुई वहीं से इस काम की शुरुआत की जाए. ताकि उन्हें भी अच्छा लगेगा.
आजादी के 75 साल पूरे हों तो हर गरीब को मिले बिजली
अपने एक दिवसीय दौरे के तहत बनारस गए पीएम मोदी ने कहा कि बाबतपुर एयरपोर्ट के रास्ते को जल्द सुधारा जाएगा. उन्होंने कहा, मेरा सपना है कि 2022 में जब आजादी के 75 साल पूरे हों, तब तक हर गरीब को 24 घंटे बिजली मिले. काशी के लिए 572 करोड़ का फंड है.
मोदी ने लोगों से की यह अपील
पीएम मोदी ने कहा कि हम बिजली, पानी और सड़कों के क्षेत्र में विकास लाना चाहते हैं. ताकि यह पूरे यूपी में फैल सके.
साथ ही उन्होंने लोगों से LED लाइट का इस्तेमाल करने की अपील की.
Apne gharon
mei LED lights laga ley, aapka bijli ka bill kum ho jaega. Ye aapki aankho aur jeb kay liye achi hain: PM pic.twitter.com/cejNFF94tI
— ANI (@ANI_news) September 18, 2015
फिर जताई गंगा की सफाई की प्रतिबद्धता
पीएम मोदी ने गंगा की सफाई की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि भले ही इस पर करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं. फिर भी हम मां गंगा की सफाई के लिए सभी संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.