GST विधेयक को लेकर संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहल की है. प्रधानमंत्री ने विधेयक को लेकर PM मोदी ने पहल की है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बातचीत के लिए न्योता दिया है. संसदीय कार्य मंत्री ने इसकी जानकारी दी.
PM has requested Sonia Gandhi ji & Dr. Manmohan Singh ji to join him over tea&discuss issues regarding bills pending in Parl: Venkaiah Naidu
— ANI (@ANI_news) November 27, 2015
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम के न्योते पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार ने जनता के दबाव में ये फैसला लिया. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जीएसटी विधेयक लेकर आई थी. राहुल ने कहा कि इस विधेयक को लेकर मतभेद तो हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी इसे पारित कराना चाहती है लेकिन जनता के हितों से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा.Hamari differences hain iss par lekin hum GST pass karna chahtay hain: Rahul Gandhi pic.twitter.com/3fMzm5OeQh
— ANI (@ANI_news) November 27, 2015