केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनेगा.
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने नागपुर में कहा, ‘नरेंद्र मोदी आजादी के बाद से देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने दुनिया में भारत की असली छवि का निर्माण किया है. वह देश को सबसे सही दिशा देंगे.’
गडकरी एक किताब के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे. ‘महानायक’ नाम की इस किताब में मोदी और कुछ दूसरे केंद्रीय मंत्रियों के बारे में लिखा गया है.
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक राष्ट्रवादी हैं और वह भारत को एक विश्व गुरू बनाएंगे.’