प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान निवेश और आर्थिक सहयोग के अलावा एक और गंभीर मसले पर बातचीत हो सकती है. प्रधानमंत्री 'खालिस्तान आतंकवाद' को लेकर भी बात कर सकते हैं, जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI समर्थन दे रही है.
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने कुछ ऐसे दस्तावेज हासिल किए हैं, जिससे यह पता चलता है कि ISI आतंकवाद को किस तरह मदद कर रहा है.
दस्तावेज के मुताबिक, उग्रवादी समूह खालिस्तान घोषणा दिवस मनाने के लिए फंडिंग करते रहे हैं. ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के लिए भी ISI पैसे दे रही है. ISI भारत के पंजाब में आतंकवाद को बढ़ावा देने में मदद करता है.
निंदा करने वाले चैनलों पर भी चर्चा
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान ब्रिटेन के उन टीवी चैनलों पर भी बात हो सकती है, जिसकी भाषा भारत के लिहाज से आपत्तिजनक होती है. ब्रिटेन के कुछ टीवी चैनल भारत की लगातार निंदा करने वाली बातें करते रहते हैं. ब्रिटेन में संगत टीवी और फ्रांस में स्टार लाइव इस तरह के चैनलों में शामिल हैं. BKI का इंटरनेट रेडियो 'बब्बर खालसा रेडियो' सिख युवकों को भड़काने का काम करता है.
बहरहाल, उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी की कोशिशों से इस तरह की गतिविधियों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी.