योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में कोई कंजूसी नहीं बरती. आज तक से खास बातचीत में रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वोट बैंक बनाने की बजाय देश बनाने वाला ज्यादा काम कर रहे हैं.
बाबा रामदेव के इंटरव्यू की और खास बातें...
1. काले धन पर काम में और गति की जरूरत.
2. हमारी पीएम मोदी से बहुत ज्यादा अपेक्षाएं.
3. सरकार को बेवजह आलोचनाएं झेलनी पड़ती हैं.
4. सरकार की नीतियां अच्छी होनी जरूरी.
5. सरकार के कई मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं.
6. यूपी सीएम उम्मीदवार बीजेपी का अंदरूनी मामला.
7. पीएम की नीयत, नीति और नेतृत्व अच्छा.
8. कांग्रेस अगर राहुल गांधी को आगे करती रही तो बीजेपी का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना आसान हो जाएगा.
9. कांग्रेस के ढांचे में बदलाव की जरूरत है. नेतृत्व बदलने की जरूरत है.
10. प्रियंका गांधी को आगे करते हैं तो बीजेपी के लिए थोड़ी मुश्किल होगी.
11. तीसरे मोर्चे के सवाल पर बोले- राजनीति में नए बुलबुले उठते रहेंगे.