प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर है. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर प्रहार किया. पीएम मोदी ने नोटबंदी को लेकर हमलावर रही कांग्रेस को जवाब दिया और डिजिटल लेनदेन के फायदे गिनाए. उजिर की जनसभा में जहां पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, वहीं बेंगलुरु में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयानों को लेकर प्रहार किया.
बेंगलुरु में पीएम मोदी ने चिंदबरम का नाम लिए बगैर ही कहा, 'कश्मीर में आजादी मांग रहे लोगों के साथ स्वर मिला रहे हैं. कश्मीर पर ऐसे बयान देने से ऐसे लोगों को शर्म भी नहीं आती. देश की अखंडता-एकता हम खत्म नहीं होने देंगे.' पीएम मोदी ने कहा कि जो कल तक सत्ता में बैठे थे, वे अचानक यू टर्न ले रहे हैं. बेशर्मी के साथ बयान दे रहे हैं.'
पीएम मोदी ने यहां कहा, 'ऐसे लोग देश के वीरों के बलिदान पर अपनी राजनीति करने पर तुले हुए हैं. ऐसे लोगों से क्या देश का भला हो सकता है?' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को इस बयान का हर पल जवाब देने पड़ेगा. हम देश की एकता और अखंडता के साथ समझौता करेंगे भी नहीं, होने भी नहीं देंगे.'
उजीर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पिछले सप्ताह मैं केदारनाथ जी में था. आदि शंकराचार्य जी ने कितनी बड़ी भव्य साधना की होगी आज मुझे फिर एक बार दक्षिण की तरफ मंजुनाथेश्वर के शरण में आने का मौका मिला. मैं नहीं मानता हूं कि नरेन्द्र मोदी नाम के किसी शख्स को डॉक्टर वीरेन्द्र हेगड़े के सम्मान में कोई बात कहे. उन्होंने वन लाइफ वन मिशन में अपने आप को समर्पित किया. उनका सम्मान करने के लिए मैं व्यक्ति के तौर पर बहुत छोटा हूं. लेकिन सवा सौ करोड़ देशवासियों के प्रतिनिधि के रूप में, जिस पद पर आपने बैठाया उस पद की गरिमा के कारण मैं यह कर सकता हूं. आचार और विचार में एकसूत्रता, मन-वचन-कर्म में वही पवित्रता और जिस लक्ष्य को जीवन में तय किया उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए यह वीरेन्द्र हेगड़े जी के जीवन से सीखना चाहिए. उन्होंने कहा था 50 साल पूरे हुए इसका सम्मान नहीं है आप तो मुझसे इसकी गारंटी मांग रहे हो कि मैं अगले 50 साल तक ऐसे ही काम करूं. जीवन में प्रतिपल काम के प्रति ईमानदार होना हेगड़े जी से सीखना चाहिए.
हमारे यहां तीर्थ क्षेत्र कैसे होने चाहिए, उनका लक्ष्य क्या होना चाहिए, उस विषय में जीतना अध्ययन होना चाहिए दुर्भाग्य से वह नहीं हुआ है. आज विश्व में सभी चीजों का आकलन होता है सबकी रैंकिंग होती है लेकिन समय की मांग है सदियों से हमारे देश में किस प्रकार से संस्थाओं को बनाया है. उनका प्रबंधन कैसे होता है. परिवर्तन कैसे लाए हैं. हजारों ऐसी संस्थाएं हैं जो आज भी कोटि-कोटि जनों के जीवन को प्रेरणा देते हैं. धर्मस्थल अपने आप में उदाहरण हैं. अच्छा होगा दुनिया के यूनिवर्सिटीज इनका अध्ययन करें.
नोटबंदी का विरोध करने वाले लोगों पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कैशलेश लेनदेन पर बहुत बुरा बोला गया. नोटबंदी पर जमकर सवाल किए गए. 12 लाख लोग अपना कार्यभार कैशलेस ट्रांजेक्शन से करेंगे. 12 लाख लोगों ने कैशलेस लेनदेन का संकल्प लिया है. इसने साबित कर दिया कि अगर अच्छा करने का इरादा हो तो रुकावटें भी कई बार काम को तेज करने में मदद कर देती हैं. मैं इस मौके पर वीरेन्द्र हेगड़े जी को बधाई देता हूं. आज उन्होंने देश के लिए उपयोगी बहुत बड़े अभियान को आगे बढ़ाया है. ये जो करेंसी है हर युग में बदलती रही है. कभी पत्थर थे, कभी सोने-चांदी के थे, कभी कागज के आए अब डिजिटल करेंसी का युग शुरू हो चुका है. लेस कैश में भारत का भविष्य निहित है.
पर ड्रॉप मोर क्रॉप
पर ड्रॉप मोर क्रॉप का संकल्प लेकर आगे बढ़ें. अगर इस चीज को लेकर आगे बढ़ें तो मुझे उम्मीद है कि हम नया इतिहास रचेंगे. भारत सरकार ने एक नई योजना शुरू की है. GEM पोर्टल पर वह अपनी रजिस्ट्री करवा सकता है जो अपना उत्पाद बेचना चाहता है. राज्य सरकार अपनी जरूरत उस पर अपलोड करते हैं. सारी ट्रांसप्लांट व्यवस्था है. नई चीज थी देखते ही देखते हजारों करोड़ रुपयों का कारोबर होने लगा. टेंडर नहीं होता. 15 राज्यों ने एमओयू किया. जो चीज पहले 100 रुपये में मिलती थी वह अब सरकार को 50 से 80 रुपये में मिलती है.
कम यूरिया इस्तेमाल का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "यूरिया इस्तेमाल हमें 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखना चाहिए. हमें प्रकृति के अनुरूप रहना चाहिए. अल्पावधि लाभ के बारे में नहीं सोचना चाहिए. हमें यूरिया के उपयोग को कम करने की जरूरत है."
मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, एक नेता थे जिन्होंने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया चलता है तो जनता तक 15 पैसा पहुंचता है. बिना नाम लिए कांग्रेस का नाम लिए उन्होंने कहा वह कौन सा पंजा है जो 1 रुपये को 15 पैसा बना देता है. अब देश में ईमानदार युग शुरू हुआ है. हम रहें या ना रहें इस देश को बर्बाद नहीं होने देंगे. हमने अपने लिए जीना नहीं सिखा है, हम बचपन से ही दूसरों के लिए जीवन जीते आए हैं."
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे हैं. कुछ देर पहले ही उनका विमान मैंगलोर एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए कई स्थानीय नेता पहुंचे.
PM Modi arrives in Karnataka's Mangaluru, to offer prayers at Shri Manjunatha Swami Temple at Dharmasthala & address a public meeting pic.twitter.com/BCaM6yFFMa
— ANI (@ANI) October 29, 2017
इसके बाद पीएम मोदी अपने कर्नाटक दौरे के सबसे पहले पड़ाव यानी धर्मस्थल स्थित हरि मंजूनाथ स्वामी मंदिर पहुंचे. मंदिर के बाहर उनके इंतजार में खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. मंदिर के पुजारियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. बता दें कि कर्नाटक का पीएम मोदी का एकदिवसीय दौरा मंदिर में पूजन के साथ शुरू हुआ.
PM Narendra Modi offered prayers at Shri Manjunatha Swami Temple in Dharmasthala #Karnataka pic.twitter.com/d1c9hRkI6v
— ANI (@ANI) October 29, 2017
पूजन के बाद पीएम मोदी उजीर में एक जनसभा को भी संबोधित करने पहुंचे इसी दौरान वे श्री क्षेत्र धर्मस्थल ग्रामीण विकास परियोजना में लाभार्थियों को रुपे कार्ड भी बांटेंगे. इसकी मदद से स्वयं सहायता समूह कैशलेस डिजिटल ट्रांजेक्शन शुरू करने में सक्षम होंगे. मंच पर शाल और माला पहना कर पीएम मोदी का सम्मान किया गया.
Karnataka: Prime Minister Narendra Modi at a public meeting in Dharmasthala's Ujire pic.twitter.com/y9EbLvSCSs
— ANI (@ANI) October 29, 2017
उजीर में रुपे कार्ड बांटने के बाद पीएम मोदी बंगलुरू जाएंगे, जहां वह दशमह सौंदर्य लहरी परायणोत्सव महासमर्पण में सभा को संबोधित करेंगे. सौंदर्य लहरी आदि शंकराचार्य द्वारा रचित श्लोकों का एक समूह है. इन श्लोकों का बड़े पैमाने पर जप करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
कर्नाटक दौरे के अंतिम पड़ाव में पीएम मोदी बीदर में 110 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन (बीदर-कलबुर्गी) का भी उद्घाटन करेंगे. यहां प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस रेलवे लाइन से नई दिल्ली और बेंगलुरू के बीच की दूरी कम हो जाएगी. गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट की आधारशीला 1996 में रखी गई थी और फिर फंड की कमी के चलते काम लटका रहा. इस देरी के चलते 370 करोड़ के प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर 1,542 करोड़ हो गई.
पीएम मोदी के दौरे का कार्यक्रम
- पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे मैंगलोर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से धर्मस्थल के लिए रवाना होंगे.
- सुबह 11 बजे मोदी धर्मस्थल में भगवान मंजूनाथ की पूजा करेंगे
- इसके बाद करीब 12 बजे पीएम उजीर में श्रीक्षेत्र धर्मस्थल ग्रामीण विकास परियोजना की रैली को संबोधित करेंगे
- उजीर से मोदी बेंगलुरू पहुंचेंगे और दोपहर 3.20 बजे पैलेस ग्राउंड में श्री सौंदर्य लहरी परायण उत्सव में शामिल होंगे, यहां भी होगा पीएम मोदी का संबोधन
- शाम 6.20 बजे मोदी बीदर-कलबुर्गी रेल मार्ग का उद्घाटन
- शाम 6.45 बजे पीएम मोदी बीदर में जनसभा करेंगे