प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पांच देशों के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए ब्राजील रवाना हुए. वह जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच गए हैं. रविवार की रात वह यहीं बिताएंगे. यहां से वह ब्राजील के लिए रवाना हो जाएंगे. 26 मई को शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार वह बहुपक्षीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री इस दौरान ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे.
ब्रिक्स के छठे शिखर सम्मेलन का आयोजन फोर्टालेजा और ब्राजीलिया में 15-16 जुलाई के बीच हो रहा है. ब्रिक्स समूह के देशों में विश्व की 40 फीसदी जनसंख्या निवास करती है और इसका सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 24 ट्रिलियन डॉलर है.
मोदी इस सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रुसफ और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री ने रवाना होने से पहले जारी हुए एक बयान में कहा कि वह इस सम्मेलन को ब्रिक्स देशों के साझीदारों के साथ वार्ता के अवसर के रूप में देखते हैं खि कैसे हम क्षेत्रीय संकट, सुरक्षा के खतरों से निपटने और विश्व में शांति और स्थिरता का माहौल तैयार करने में योगदान दे सकते हैं.
उनके साथ वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद हैं.