प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 'मन की बात' कार्यक्रम से देश को संबोधित कर रहे हैं. 'मन की बात' का यह 31वां संस्करण है. 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी आम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाते हैं.
न्यू इंडिया में VIP की जगह EPI
इस बार पीएम मोदी ने लोगों के दिमाग में भीतर तक घुसी वीआईपी संस्कृति को जड़ से उखाड़ फेंकने और सभी भारतीयों को महत्व देने की जरूरत पर बल दिया. मोदी ने कहा कि समय आ गया है, जब वीआईपी संस्कृति को बदलकर ईपीआई (हर व्यक्ति महत्वपूर्ण) कर दिया जाए. मोदी ने कहा, 'हमारे देश में वीआईपी संस्कृति के लिए एक प्रकार की नफरत है, लेकिन जब सरकार ने अधिकारियों की गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने का फैसला किया तब मैंने महसूस किया कि यह नफरत कितनी भीतर तक घुसी है. यह लाल बत्ती वीआईपी संस्कृति की सूचक बन गई है, जो हमारे दिमाग में भीतर तक घुसी है. लाल बत्ती को हटाना केवल हमारी प्रणाली का एक हिस्सा भर है, लेकिन हमें इस संस्कृति को अपने दिमागों से हटाने का प्रयास करना होगा.
गुजरात और महाराष्ट्र को स्थापना दिवस की बधाई
पीएम मोदी ने गुजरात और महाराष्ट्र को स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई भी दी. दोनों राज्यों का स्थापना दिवस एक मई मनाया जाता है. मोदी ने 'मन की बात' में कहा, 'मैं गुजरात और महाराष्ट्र के नागरिकों को बधाई देता हूं. दोनों राज्यों ने लगातार प्रगति की ऊंचाइयों पर पहुंचने का प्रयास किया है और देश के विकास में योगदान दिया है. दोनों राज्यों में कई महान लोगों का जन्म हुआ है, जो हमें निरतंर प्रेरित करते हैं.' मोदी ने साथ ही लोगों से यह शपथ लेने की अपील भी की कि वे इस बात पर विचार करें कि वे 2022 तक अपने राज्य, समाज और देश को कहां ले जाएंगे, जब देश अपना 75वां स्वाधीनता दिवस मनाएगा.
'मन की बात' में देश के छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आप इन छुट्टियों को छुट्टी के तौर पर नहीं, बल्कि अवसर की तरह देखें. पीएम ने कहा कि युवा अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें. छुट्टियां हमें जिंदगी संवारने का मौका देती हैं. आप इसका सदुपयोग कुछ नए स्किल सीखने में कर सकते हैं. छुट्टियां कैसे बिताए इसके लिए पीएम ने छात्रों को कई सुझाव भी दिए.
'भीम ऐप से कमाई करें युवा'
मोदी ने युवाओं से कहा कि वे सरकार के भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) ऐप के इस्तेमाल के लिए दूसरों को प्रोत्साहित करने की एवज में होने वाले आर्थिक लाभ की योजना का फायदा उठाएं. उन्होंने कहा कि यह योजना 14 अक्तूबर तक लागू रहेगी और इससे युवाओं को वित्तीय फायदा हो सकता है. मोदी ने कहा, दोस्तों, इस बार भारत सरकार ने भी आपके लिए एक अच्छा अवसर दिया है. नयी पीढ़ी जो नकद से करीब-करीब मुक्त हो रही है, उसको नकद की जरूरत नहीं है. वो डिजिटल मुद्रा में विश्वास करने लग गई है. प्रधानमंत्री ने कहा, अब आप कमाई भी कर सकते हैं. भारत सरकार की योजना है. अगर आप भीम ऐप डाउनलोड करते हैं और इसको इस्तेमाल के लिए किसी और को रेफर करते हैं तथा अगर वह नया व्यक्ति उसके जरिए तीन बार लेनदेन करता है, आर्थिक कारोबार तीन बार करता है तो इस काम के लिए आपकी 10 रूपये की कमाई होती है. आपके खाते में 10 रूपये जमा हो जाएंगे. उन्होंने कहा, अगर आपने दिन में 20 लोगों से यह करवा दिया तो शाम होते-होते 200 रूपये कमा लेंगे. व्यापारियों की भी कमाई हो सकती है, विद्यार्थियों की भी कमाई हो सकती है.
पीएम ने कहा कि 1 मई का एक और भी महत्व है. दुनिया के कई भागों में उसे ‘श्रमिक दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है और जब ‘श्रमिक दिवस’ की बात आती है, लेवर की चर्चा होती है, Labourers की चर्चा होती है तो मुझे बाबा साहब अंबेडकर की याद आना बहुत स्वाभाविक है. और बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि आज श्रमिकों को जो सहुलियतें मिली हैं, जो आदर मिला है, उसके लिये हम बाबा साहब के आभारी हैं. श्रमिकों के कल्याण के लिये बाबा साहब का योगदान अविस्मरणीय है.
पीएम ने कहा कि 5 मई को भारत दक्षिण-एशिया सैटेलाइट लॉन्च करेगा. इस सैटेलाइट की क्षमता और इससे जुड़ी सुविधायें दक्षिण-एशिया के आर्थिक और विकास की प्राथमिकताओं को पूरा करने में मदद करेगी. साउथ एशिया का यह उपग्रह हमारे पूरे क्षेत्र को आगे बढ़ने में पूरा सहायक होगा. पूरे दक्षिण-एशिया के साथ सहयोग बढ़ाने के लिये भारत का एक महत्वपूर्ण कदम है. दक्षिण-एशिया के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का ये एक उपयुक्त उदाहरण है. दक्षिण एशियाई देशों जो कि साउथ एशिया सैटेलाइट से जुड़े हैं मैं उन सबका इस महत्वपूर्ण प्रयास के लिये स्वागत करता हूं, शुभकामनायें देता हू.