प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बोर्ड एग्जाम को लेकर 'मन की बात' की. उन्होंने छात्रों को परीक्षा में सफलता के गुर सिखाए. बजट का जिक्र करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कल संसद में 125 करोड़ नागरिक मेरी परीक्षा लेंगे. मन की बात की 17वीं कड़ी में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने छात्रों को सफलता के मंत्र दिए और कहा कि स्टूडेंट दूसरों की उम्मीदों के दबाव में न आएं, अपने लक्ष्य खुद तय करें.
पीएम ने कहा- परीक्षा का मतलब सिर्फ मार्क्स नहीं
प्रधानमंत्री ने कहा, 'परीक्षा का मतलब सिर्फ मार्क्स से नहीं हैं. हर परीक्षा एक महान उद्देश्य की तरफ बड़ा कदम है और हर सफलता इस बड़े उद्देश्य को पाने की कुंजी
बनेगी. उन्होंने कहा, 'एक बहुत बड़े उद्देश्य को लेकर चलिए और उसमें कभी अपेक्षा से कुछ कम रह जाएगा तो निराशा हाथ नहीं आएगी.'
81908-81908...कल से आप missed call करके इस नंबर से मेरी ‘मन की बात’ सुन सकते हैं, आपकी अपनी मातृभाषा में भी सुन सकते हैं : PM #MannKiBaat
— PMO India (@PMOIndia) February 28, 2016
खुद को शांत रखें: विश्वनाथन आनंद
सचिन तेंदुलकर के अलावा शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद भी मन की बात में शामिल हुए. आनंद ने कहा, 'छात्र परीक्षा देते हुए अति उत्साह में न आएं, लेकिन
निराशावादी भी न हों. विशी ने स्टूडेंट्स से कहा, 'आपको पर्याप्त आराम की भी जरूरत होती है. रात को अच्छी नींद लें, भरपेट खाना खाएं और सबसे अहम बात ये कि खुद को शांत रखें.'
परीक्षा देते हुए कोई बोझ मन में न रखें: मोरारी बापू
जाने-माने कथावाचक मोरारी बापू ने भी मन की बात में छात्रों को सफलता के मंत्र दिए. मोरारी बापू ने कहा, 'आम तौर पर हम एक परीक्षा खत्म होते ही हम यह
कैलकुलेट करना शुरू कर देते हैं तो हमारे कितने नंबर आएंगे. कृपया ऐसा न करें. उन्होंने कहा, 'परीक्षा के समय में मन पर कोई भी बोझ रखे बिना, बुद्धि का एक स्पष्ट निर्णय करके और चित को एकाग्र करके आप परीक्षा में बैठिए.'
टेंशन न लें, सर्वश्रेष्ठ करें: सीएनआर राव
भारत रत्न से सम्मानित वैज्ञानिक सीएनआर राव ने भी मन की बात में छात्रों से बात की. राव ने कहा, 'हमारे देश में बहुत अवसर हैं. आप खुद तय करें कि आपको जीवन में क्या करना है और उसे लेकर आगे बढ़ें.' उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि परीक्षाओं से चिंता होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं से भी ऐसा होता है. आप डरे न, अपना सर्वश्रेष्ठ करें.'
Being positive and setting your own goals...Happy to join PM @narendramodi on #MannKiBaat wishing students good luck for their Board exams!
— sachin tendulkar (@sachin_rt) February 28, 2016
सचिन ने दी छात्रों को शुभकामनाएं
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके मन की बात में शामिल होने पर खुशी जताई और छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'पॉजिटिव रहें और
अपने लक्ष्य खुद निर्धारित करें. प्रधानमंत्री के साथ मन की बात में शामिल होकर खुशी हो रही है.'
पिछली बार 31 जनवरी को की थी मन की बात
प्रधानमंत्री रेडियो पर इस कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. पीएम ने 31 जनवरी को प्रसारित पिछले 'मन की बात' कार्यक्रम में खादी को बढ़ावा देने, फसल बीमा योजना से देश के 50 फीसदी किसानों को
जोड़ने और स्टार्ट अप अभियान के बारे में बात की थी.
छात्रों से मांगें थे सुझाव
पिछली बार उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों से ऐसे सुझाव मांगें थे, जिनसे जल्द ही परीक्षा में बैठने वाले छात्र भी तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें. ऐसे
में बहुत संभव है कि पीएम मोदी रविवार को इस ओर आए सुझावों को भी साझा करेंगे.