scorecardresearch
 

अफगानिस्तान की यात्रा पर जा सकते हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को काबुल की यात्रा पर जा सकते हैं जहां वह भारत द्वारा नौ करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत से निर्मित अफगान संसद के नये भवन का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को काबुल की यात्रा पर जा सकते हैं जहां वह भारत द्वारा नौ करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत से निर्मित अफगान संसद के नये भवन का उद्घाटन करेंगे.

रूस से लौटते वक्त जाने की संभावना
प्रधानमंत्री के मास्को की दो दिन की यात्रा के बाद स्वदेश लौटते समय काबुल में रुकने की संभावना है. वह रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ वार्षिक सम्मेलन के लिए दो दिन की यात्रा पर बुधवार को मास्को जायेंगे. प्रधानमंत्री की काबुल यात्रा की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन विश्वस्त सूत्रों के अनुसार वह शुक्रवार को युद्ध प्रभावित देश की यात्रा पर जाएंगे. अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में मदद के लिए दोस्ती और सहयोग की निशानी के तौर पर भारत द्वारा वर्ष 2007 में संसद भवन परियोजना की शुरूआत की गई थी. इस परियोजना पर पहले 4.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के लागत का अनुमान था.

Advertisement

अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में भारत का अहम योगदान
राजा और रानी के महलों के बीच स्थित इस भवन में मुगल और आधुनिक वास्तु कला की झलक मिलती है. इस भवन में दोनों सदनों के अलावा कॉन्फ्रेंस हॉल और प्रेस रूम स्थित है. भारत ने अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में करीब दो अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है.

Advertisement
Advertisement