मंगलवार को रामनाथ कोविंद के रूप में देश को नया राष्ट्रपति मिल गया. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने संसद के सेंट्रल हॉल में रामनाथ कोविंद को 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी नेता और कांग्रेस सांसद भी मौजूद थे. यहां पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच दिलचस्प मुलाकात हुई.
दरअसल, रामनाथ कोविंद से पहले ही पीएम मोदी संसद भवन पहुंच चुके थे. जैसे ही रामनाथ कोविंद वहां पहुंचे पीएम मोदी अपने चैंबर से निकलकर उनका स्वागत करने गए. जिस वक्त पीएम मोदी संसद के गेट से गुजर रहे थे, उसी दौरान कॉरीडोर में उन्हें राहुल गांधी नजर आए. ये महज इत्तेफाक था दोनों नेता आमने-सामने आ गए.
पीएम मोदी ने पूछा राहुल गांधी का हाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही राहुल गांधी पीएम मोदी के सामने आए, मोदी ने हाथ बढ़ाकर राहुल गांधी का हाल पूछा. पीएम ने कहा- कैसे हैं राहुल जी? इसके जवाब में राहुल गांधी ने भी पीएम का आदर करते हुए दोनों हाथ उनकी तरफ बढ़ा दिए. राहुल गांधी ने मुस्कराते हुए पीएम से कहा- सर, ठीक हूं सर.
इसके बाद पीएम मोदी और राहुल गांधी के साथ मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं के बीच भी दुला-सलाम हुई. जिसके बाद पीएम मोदी रामनाथ कोविंद को रिसीव करने आगे बढ़ गए.
बता दें रामनाथ कोविंद के शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. हालांकि राष्ट्रपति के संबोधन में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू समेत इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का जिक्र होने पर कांग्रेस ने नाराजगी भी जताई है.