हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई है. पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के सुमडो में पहुंचकर ITBP, सेना और डोगरा स्काउट के साथ दिवाली मनाई. पहले खबर थी कि मोदी उत्तराखंड में चीन बॉर्डर पर आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे, लेकिन पीएम हिमाचल प्रदेश पहुंच गए. इस मौके पर सेना के जवानों और पीएम मोदी ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई. पीएम करीब एक घंटे तक जवानों के साथ रहे.
भारत-PAK सीमा पर नहीं जाने का फैसला
हर बार की तरह दिवाली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाने के साथ दिवाली के कार्यक्रम को बेहद गुप्त रखा गया. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद फिलहाल भारत-पाकिस्तान सरहद पर तीनों सेनाएं और तमाम सुरक्षा बल ऑपरेशनल रेडिनेस मोड में हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने फिलहाल सेना से किसी तरह के खास इंतजाम नहीं करने के लिए कहा था.
इस दौरान पीएम मोदी ने चांगो गांव के लोगों से भी मुलाकात की. ये गांव सुमडो के करीब था. पीएम मोदी का गांव वालों से मिलने का कोई प्लान नहीं था.
Himachal Pradesh: PM Modi made unscheduled stop at Chango village, close to Somdu, to wish people on Diwali. pic.twitter.com/HGoL7iDwh4
— ANI (@ANI_news) October 30, 2016
'संदेश टू सोल्जर्स' अभियान का नेतृत्व किया
ऐसा पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी सेना के साथ दिवाली मनाने गए हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी हर साल सेना के साथ ही दिवाली मनाते आ रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने जवानों की खुशियों को कई गुना बढ़ाने के लिए 'संदेश टू सोल्जर्स' अभियान का नेतृत्व भी किया था, जिसके तहत उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि वो जवानों को दिवाली पर शुभकामनाएं और संदेश भेजें.
PM Modi met jawans of the ITBP, Indian Army and Dogra Scouts in Sumdo, Kinnaur district of Himachal Pradesh. pic.twitter.com/Ah0Sd4Qmir
— ANI (@ANI_news) October 30, 2016