संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव बिना किसी संशोधन के पास होने के बाद कैबिनेट ने बुधवार को कई अहम फैसले भी किए. इसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट में घोषित की गई कई योजनाओं से संबंधित फैसले भी शामिल हैं.
आयुष्मान भारत योजना
कैबिनेट ने बुधवार को 'आयुष्मान भारत' के तहत स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठाने का फैसला किया. इसमें 24 नए मेडिकल कॉलेज बनाने, मेडिकल कॉलेजों में यूजी और पीजी सीट बढ़ाकर 18,058 तक करने और 248 नर्सिंग और मिडवाइफरी स्कूल खोलने का फैसला किया गया है.
प्रधानमंत्री उज्ज्लवा योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्लवा योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए पुराने लक्ष्य में संसोधन किया गया है. पहले 5 करोड़ घरों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य था, जिसे अब बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया है. इस लक्ष्य को 2020 तक हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है.
फसल पर एमएसपी
इसके साथ ही कैबिनेट ने सूखे और कच्चे नारियल की अधिकतम समर्थन मूल्य में भी बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है. दोनों तरह के नारियल के एमएसपी में 1000 रुपये बढ़ाए गए हैं.
प्रधानमंत्री शोधार्थी योजना
इसके अलावा, केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री शोधार्थी योजना को अमल में लाने के लिए 1,650 करोड़ रुपये का आवंटन मंजूर किया. इस योजना के लिए आवंटित यह राशि सात साल के लिए है. यह योजना 2018-19 से शुरू होगी.
कई समझौतों को मंजूरी
कैबिनेट ने अमेरिका के फेडरल लॉ एनफोर्समेंट ट्रेनिंग सेंटर्स और भारत के ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बीच कानूनी मदद और अभ्यास के लिए समझौते को मंजूरी दी है. इसके अलावा ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के साथ स्किल डेवलपमेंट में सहयोग के लिए भी समझौते को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट ने स्वायत्त संस्थाओं राष्ट्रीय आरोग्य निधि और जनसंख्या स्थिरता कोष को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में मिलाने की भी मंजूरी दे दी है.इससे पहले, बुधवार को मोदी ने पहले लोकसभा और राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और अपनी सरकार के साढ़े तीन साल की उपलब्धियां गिनाईं. हालांकि, राज्यसभा में जहां उन्हें लगातार कांग्रेसी सांसदों की नारेबाजी का सामना करना पड़ा, वहीं राज्यसभा में कांग्रेसी सांसद रेणुका चौधरी पर की गई मोदी की टिप्पणी पर विवाद हो गया.
राज्यसभा में मोदी के आधार कार्ड को बीजेपी (एनडीए) की योजना बताने पर कांग्रेसी सांसद रेणुका चौधरी हंसने लगीं तो सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने उनकी हंसी पर आपत्ति जताई. इस पर मोदी ने कहा कि उन्हें हंसने दिया जाए, रामायण सीरियल के खत्म होने के बहुत दिनों बाद ऐसी हंसी सुनने को मिल रही है. इस पर रेणुका चौधरी ने कहा कि यह फिर से पता चल गया कि मोदी महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते हैं.