UAE के अपने दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबू धाबी में शेख जायद मस्जिद पहुंचे हैं. PM मोदी UAE के दो दिन के दौरे पर हैं. UAE दौरे में PM मोदी वहां के शीर्ष नेतृत्व के साथ आपसी संबंधों पर बातचीत करेंगे.
इससे पहले, रविवार शाम 4.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे. इस दौरान वह यूएई के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत में व्यापार और सुरक्षा जैसे आपसी सहयोग के मुख्य मुद्दों पर विचार विमर्श करने के अलावा वहां रह रहे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.
मोदी दो दिन के UAE दौरे पर हैं. UAE पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि HELLO UAE...प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे से सकारात्मक नतीजों की उम्मीद जताई.
Hello UAE. I am very optimistic about this visit. I am confident the outcomes of the visit will boost India-UAE ties pic.twitter.com/50b4atyIZP
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2015
सामरिक महत्व वाले इस खाड़ी देश की 34 वर्ष बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री
की यह पहली यात्रा है. हवाई अड्डे पर पहुंचने पर अबू धाबी के शहजादे जायेद
अल नह्यान ने प्रोटोकाल से हटते हुए भारतीय प्रधानमंत्री की आगवानी की.
मोदी का स्वागत करने के लिए शहजादे के साथ उनके पांच भाई भी हवाई अड्डा
पहुंचे. प्रधानमंत्री ने स्वागत का आभार जताया और सराहना की.I deeply appreciate kind gesture of His Highness Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan, who received me at the airport pic.twitter.com/TjGBVHM3ld
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2015
मोदी ने रवाना होते हुए अपना फोटो भी ट्वीट किया.
Leaving for UAE. You can find all latest updates about my visit here. http://t.co/l0068yzO97 pic.twitter.com/IUwjzjN84r
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2015
34 सालों में भारतीय PM का पहला दौरा उठ सकता है ISIS का मुद्दा
यह पूछे जाने पर कि आईएसआईएस का मुद्दा बातचीत में उठ सकता है, यूएई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यूएई आतंकी समूह को एक बड़े खतरे के रूप में देखता है
तथा वह इससे निपटने के लिए प्रत्येक उपाय करेगा.
पहली बार मस्जिद का दौरा करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा की शुरुआत अबु धाबी की शेख जायद जामा मस्जिद जाकर करेंगे. इसे दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद माना जाता है. इस मस्जिद में करीब 40
हजार लोग एक साथ जा सकते हैं. मस्जिद जाने के बाद मोदी वहां भारतीय कामगारों के एक समूह से मुलाकात करेंगे. मोदी मस्दर शहर भी जाएंगे. यह शहर प्रदूषण
रहित और उच्च प्रौद्योगिकी वाला शहर माना जाता है.
निवेश के लिए बात होगी
अबु धाबी में प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को शहजादा शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से विस्तृत बातचीत करेंगे. यूएई 800 अरब डॉलर के सरकारी संपत्ति कोष
वाला देश है जो भारत में निवेश के मद्देनजर बहुत अहम है. प्रधानमंत्री भारत के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में निवेश को लेकर यूएई को आकर्षित करने का प्रयास करते हैं.
सुरक्षा क्षेत्र में भी भारत और यूएई के बीच सहयोग की पूरी संभावना है. दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण, आपराधिक और सिविल मामलों पर परस्पर कानूनी सहयोग तथा मादक द्रव्यों की तस्करी को मुकाबला करने एवं सूचना सहयोग को लेकर संधियां और समझौते हैं. दोनों पक्ष इन क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा कर सकते हैं.
क्रिकेट स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित करेंगे PM
अपने यूएई प्रवास दौरान मोदी पहले अबु धाबी पहुंचेंगे और 17 अगस्त को दुबई जाएंगे. वह दुबई क्रिकेट मैदान में भारतीयों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मसदर सिटी
का भी दौरा करेंगे. यह जीरो कार्बन वाला हाईटेक शहर है.