scorecardresearch
 

गुजरात: पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर अर्पित की पुष्पांजलि, राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के तहत, उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisement
X
PM मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर अर्पित की पुष्पांजलि
PM मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर अर्पित की पुष्पांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के तहत, उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 7:15 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और वहां पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान को याद करते हुए लोगों को शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि हमें देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समर्पण को बनाए रखना चाहिए. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने लोगों से आह्वान किया कि वे देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान सुनिश्चित करने का संकल्प लें.

देखें वीडियो

मोदी ने एकता दिवस के मौके पर शपथ दिलाते हुए कहा-मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक कोशिश करूंगा.

उन्होंने आगे कहा-मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जो सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों द्वारा संभव हुआ. मैं अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की दूरदर्शिता और नेतृत्व के महत्व पर भी जोर दिया. नागरिकों से उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी.

Advertisement

शपथ ग्रहण के बाद, एकता दिवस परेड का शुभारंभ हुआ. इस परेड में 9 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस के जवान, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के दस्ते, एनसीसी कैडेट्स और 16 मार्चिंग टुकड़ियों के साथ एक मार्चिंग बैंड शामिल हैं.

देखें पोस्ट

इस परेड का आकर्षण बढ़ाने के लिए NSG की हेल मार्च टुकड़ी, BSF और CRPF के महिला और पुरुष बाइकर्स की रैली, BSF के जवानों का मार्शल आर्ट प्रदर्शन, स्कूली बच्चों का पाइप बैंड शो और भारतीय वायु सेना का 'सूर्य किरण' फ्लाईपास्ट जैसे शानदार कार्यक्रम भी शामिल किए गए.

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें सरदार पटेल की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा गया.

पीएम मोदी बुधवार को गुजरात पहुंचे थे, जहां उन्होंने एकता नगर में 280 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और उनकी आधारशिला रखी.

Live TV

Advertisement
Advertisement